राष्ट्रीये सुरक्षा सलाहकार भारत सरकार श्री अजित डोभाल के साथ मौलाना शहाबुद्दीन रज़वी महासचिव तन्जी़म उलमा-ए-इस्लाम संसद भवन में जातें हुए|

राष्ट्रीये सुरक्षा सलाहकार भारत सरकार श्री अजित डोभाल के साथ मौलाना शहाबुद्दीन रज़वी महासचिव तन्जी़म उलमा-ए-इस्लाम संसद भवन में जातें हुए|

National security advisor, government of india, shri ajit doval

कौन है अजीत कुमार डोभाल

अजीत कुमार डोभालआई.पी.एस. (सेवानिवृत्त), भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार हैं। वे 30 मई 2014 से इस पद पर हैं।[1] डोभाल भारत के पांचवे राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार हैं। इससे पहले शिवशंकर मेनन भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार थे

प्रारम्भिक शिक्षा

अजित डोभाल का जन्म 1945 में उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल में एक गढ़वाली परिवार में हुआ। उन्होंने अपनी प्रारम्भिक शिक्षा अजमेर के मिलिट्री स्कूल से पूरी की थी, इसके बाद उन्होंने आगरा विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र में एमए किया और पोस्ट ग्रेजुएशन करने के बाद वे आईपीएस की तैयारी में लग गए। कड़ी मेहनत के बल पर वे केरल कैडर से 1968 में आईपीएस के लिए चुन लिए गए।[2]

Post a Comment

0 Comments