लगातार ठिकाने बदल रहे हैं तब्लीगी जलसे से बरेली लौटने वाले जमाती
अब खुशबू एन्क्लेव, सैलानी और कटरा चांद खां पहुंचने की जानकारी
बरेली। दिल्ली के निजामुद्दीन में तब्लीगी जमात के जलसे में शामिल होकर बरेली लौटे जमातियों के हर दिन ठिकाना बदलने की खबर है। पता चला है कि इन जमातियों ने अब खुशबू एन्क्लेव, सैलानी और कटरा चांद खां में शरण ली है। बताया जा रहा है कि बरेली के कई जमाती दिल्ली से लौटकर संभल में भी रुके हुए हैं।
तब्लीगी जमात के दिल्ली मरकज में हुए जलसे से 50 से ज्यादा जमातियों के बरेली लौटने की खबर है। इनमें से 15 जमाती शुरू में बांसमंडी और आजमनगर में ठहरे हुए थे लेकिन फिर पुलिस ने उनकी तलाश शुरू की तो उन्होंने ठिकाने बदलने शुरू कर दिए। अब पता चला है कि जो जमाती पिछले दिनों बांसमंडी के एक घर में आसरा लिए हुए थे, उन्हें अब सैलानी, कटरा चांद खां और खुशबू एनक्लेव में शिफ्ट कर दिया गया है। शनिवार को यह भी बताया गया कि बरेली से जितने लोग निजामुद्दीन के जलसे में गए थे, वे सभी वापस नहीं लौटे हैं। इनमें से कई लोग अब तक संभल में ठहरे हुए हैं। इस बीच शहर में तब्लीगी जमात से जुड़े लोगों के रिहायशी इलाकों में सन्नाटा छाया हुआ है। ये लोग अपने घरों से भी नहीं निकल रहे हैं।
0 Comments