कोरोना वायरस का टेस्ट कहां कराएं, यह है पूरी लिस्ट


कोरोना वायरस का टेस्ट कहां कराएं, यह है पूरी लिस्ट


देश में कोरोना वायरस के टेस्ट (coronavirus test) में जहां कुछ सरकारी लैब्स जुटी हुई है, वहां कुछ प्राइवेट लैब्स को भी इसकी इजाजत दे दी गई है। देखिए ऐसे coronavirus test centres ki full list...

हाइलाइट्स:

  • देश में कोरोना वायरस का टेस्ट करनेवाले लैब्स की संख्या अब बढ़ा दी गई है
  • सरकारी लैब्स के साथ-साथ प्राइवेट लैब्स भी कोरोना का टेस्ट कर सकती हैं
  • ICMR ने 136 सरकारी लैब्स और 56 प्राइवेट लैब्स को टेस्ट की मंजूरी दी
  • कोविड-19 टेस्ट के लिए प्राइवेट लैब 4500 रुपए से अधिक नहीं ले सकती हैं


नई दिल्ली
सरकार ने देश में कोरोना के बढ़ते मामलों की संख्या देखते हुए कोविड-19 का टेस्ट करने वाली लैब्स की संख्या बढ़ाई है। इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) स्वीकृत 136 सरकारी लैब्स के साथ अब प्राइवेट लैब्स भी कोरोना का टेस्ट कर रही हैं। देशभर में प्राइवेट लैब्स की संख्या बढ़ाकर 56 कर दी गई है। नीचे हम राज्यवार उन सभी लैब्स का पता दे रहे हैं, जहां कोरोना का टेस्ट हो सकता है। लेकिन इससे पहले जानिए इस टेस्ट से जुड़ी काम की बात...

कितने रुपये का होगा टेस्ट
केंद्र सरकार के निर्देश हैं कि कोविड-19 टेस्ट के लिए प्राइवेट लैब 4500 रुपए से अधिक नहीं ले सकती हैं। इसमें स्क्रीनिंग के 1500 रुपए और कंफर्मेशन टेस्ट के 3000 रुपए हैं। सभी प्राइवेट लैब्स को इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) की तरफ से जारी किए गए निर्देशों का पालन करना जरूरी है।

ये हैं कोरोना वायरस परीक्षण केंद्र

राज्यपरीक्षण केंद्रआंध्र प्रदेश
1. श्री वेंकेटेश्वर इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस, तिरुपति
2.आंध्र मेडिकल कॉलेज, विशाखापट्टनम
3.जीएमसी, अनंतपुर
4.रंगाराया मेडिकल कॉलेज, काकीनाडा
5.सिद्धार्थ मेडिकल कॉलेज, विजयवाड़ा
6.गंटूर मेडिकल कॉलेज, गंटूर

अंडमान निकोबार द्वीप समूह
1. रीजनल मेडिकल रिसर्च सेंटर, पोर्ट ब्लेयर

असम
1. गौहाटी मेडिकल कॉलेज, गुवाहाटी
2. रीजनल मेडिकल रिसर्च सेंटर, डिब्रूगढ़
3.जोहराट मेडिकल कॉलेज, जोहराट
4.सिलचर मेडिकल कॉलेज, सिलचर
5.फकरूद्दीन मेडिकल कॉलेज, बारपेटा

बिहार
1.राजेंद्र मेमोरियल रिसर्च इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस, पटना
2.इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस, पटना
3.पटना मेडिकल कॉलेज, पटना
4.दरभंगा मेडिकल कॉलेज, दरभंगा

चंडीगढ़
1.पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन ऐंड रिसर्च, चंडीगढ़
2.जीएमसी ऐंड हॉस्पिटल, चंडीगढ़

छत्तीसगढ़
1.ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस, रायपुर
2.लेट बलीराम कश्यप एम सीएमसी, जगदलपुर

दिल्ली-एनसीटी
1.एम्स, दिल्ली
2.नैशनल सेंट्रल फॉर डिसीज कंट्रोल, दिल्ली
3.लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज, दिल्ली
4.राम मनोहर लोहिया हॉस्पिटल, दिल्ली
5.इंस्टीट्यूट ऑफ लीवर ऐंड बाइलरी साइंस, नई दिल्ली
6.आर्मी हॉस्पिटल रिसर्च ऐंड रेफरल, नई दिल्ली
7.मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज, नई दिल्ली
8.डॉ लाल पैथ लैब्स
9.डॉ डांग लैब, नई दिल्ली
10.लेबोरेटरी साइंस इंद्रप्रस्थ अपोलो हॉस्पिटल, सरिता विहार
11.मैक्स लैब, मैक्स सुपर, साकेत
12.सर गंगा राम हॉस्पिटल क्लीनिकल लैब, नई दिल्ली
13.ONCQUEST लैब, नई दिल्ली
14.प्रोगोनिस लैब, नई दिल्ली
15.सिटी एक्स-रे ऐंड स्कैन क्लीनिक, नई दिल्ली

गुजरात
1. बीजे मेडिकल कॉलेज, अहमदाबाद
2. एमपी शाह गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, जामनगर
3.जीएमसी, सूरत4.जीएमसी, भावनगर
5.जीएमसी, वडोदरा6.जीएमसी, राजकोट
7.यूनीपैथ लैब, अहमदाबाद8.सुपराटेक माइक्रोपैथ लैब, अहदाबाद
9.एस.एन जीनीलैब, नानपुरा, सूरत
10.पैनजेनोमिक्स इंटरनैशनल प्राइवेट लिमिडेट, अहमदाबाद

हरियाणा
1. पंडित बीडी शर्मा पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस, रोहतक
2. बीपीएस गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, सोनीपत
3.स्टरैंड लाइफ साइंस, गुरुग्राम
4.एसआरएल, गुरुग्राम
5.मॉडर्न डाइगनॉज ऐंड रिसर्च सेंटर, गुरुग्राम
6.कोर डाइगनॉज, गुरुग्राम
7.मोल्क लैब, गुरुग्राम
8.पैथ काइंड प्राइवेट लिमिटिड, गुरुग्राम

हिमाचल प्रदेश
1. इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज, शिमला
2. डॉ. राजेंद्र प्रसाद गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, कांगड़ा

जम्मू-कश्मीर
1. शेरे-कश्मीर इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस, श्रीनगर
2. गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, जम्मू
3.जीएमसी, श्रीनगर4.कमांड हॉस्पिटल, उधमपुर

झारखंड
1. एमजीएम मेडिकल कॉलेज, जमशेदपुर
2.राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस, रांची

कर्नाटक
1. बेंगलुरु मेडिकल कॉलेज ऐंड रिसर्च इंस्टिट्यूट, बेंगलुरु
2. नैशनल इंस्टिट्यूट ऑफ वायरॉलजी फील्ड यूनिट, बेंगलुरु
3. मैसूर मेडिकल कॉलेज ऐंड रिसर्च इंस्टिट्यूट, मैसूर
4. हसन इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस, हसन
5. शिमोगा इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस, शिवमोग्गा
6.न्यूबर्ग आनंद रेफरेंस लैब, बेंगलुरु
7.सैनसाइट टेकनॉलजी प्राइवेट लिमिटिड, बेंगलुरु
8.साकरा वर्ल्ड हॉस्पिटल लैब, बैंगलुरु
9.विजयनगर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस
10.वेलनॉक डिस्टिरिक्ट हॉस्पिटल, मैंगलुरु
11.नैशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेंटल हेल्थ, बेंगलुरु

केरल
1. नैशनल इंस्टिट्यूट ऑफ वायरॉलजी फील्ड यूनिट, केरल
2. गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, तिरुवनंतपुरम
3. गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, कोझिकोड
4. गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, थ्रीसूर
5. राजीव गांधी सेंटर, तिरुवनंतपुरम
6. श्री चित्रा टिरनूल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस, तिरुवनंतपुरम
7. स्टेट पब्लिक हेल्थ लैब, त्रिवेंद्रम
8. इंटरयूनिवर्सिटी, कोटायम9. मालाबार कैंसर सेंटर, थालास्सेरी
10. सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ केरल, कासरगोड

मध्य प्रदेश
1. ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस, भोपाल
2. नैशनल इंस्टिट्यूट ऑफ रिसर्च इन ट्राइबल हेल्थ, जबलपुर
3. महात्मा गांधी मेमोरियल कॉलेज, इंदौर
4. गांधी मेडिकल कॉलेज, भोपाल
5. भोपाल मेमोरियल हॉस्पिटल, भोपाल
6. गजरा राजा मेडिकल कॉलेज, ग्वालियर
7. डिफेंस रिसर्च ऐंड डिवेलपमेंट (DRDE), ग्वालियर

मेघालय
1. एनईआईजीआरआई ऑफ हेल्थ ऐंड मेडिकल साइंस, शिलॉन्ग

महाराष्ट्
1. इंदिरा गांधी गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, नागपुर
2. कस्तूरबा हॉस्पिटल फॉर इन्फेक्शस डिसीज, मुंबई
3. नैशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वीरोलॉजी, पुणे
4. सेठ जीएस मेडिकल कॉलेज, मुंबई
5. नैशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वीरोलॉजी, मुंबई
6. आर्मड फोर्स मेडिकल कॉलेज, पुणे
7. बीजे मेडिकल कॉलेज, पुणे
8. ग्रांट मेडिकल कॉलेज, सर जेजे हॉस्पिटल, मुंबई
9. गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, औरंगाबाद
10. वी एम गवर्नमेंट कॉलेज, सोलापुर
11. हैफकीन इंस्टीट्यूट, मुंबई
12. श्री भाऊसाहेब हायर मेडिकल कॉलेज, धुले
13. गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, मिराज
14. एम्स, नागपुर
15. नागपुर कॉलेज, नागपुर
16. थायरोकेयर लिमिटेड, नवी मुंबई
17. सबअर्बन डायगनॉज, मुंबई
18. मेट्रोपोलिस हेल्थकेयर, मुंबई
19. सर एच एन रिलायंस हॉस्पिटल ऐंर रिसर्च सेंटर, मुंबई
20. एसआरएल डायगनॉज, गोरेगांव वेस्ट
21. ए.जी. डायगनॉज, पुणे
22. कोकीलाबेन धीरूभाई अंबानी हॉस्पिटल, मुंबई
23. इनफेक्सन लैब, ठाणे
24. आईजेनेटिक डायगनॉज, मुंबई
25. टाटा मेमोरियल डायगनॉज सर्विस, मुंबई
26. शाहयादरी स्पेशलिटी लैब, पुणे
27. डॉ जरीवाला लैब, मुंबई

मणिपुर
1. जेएन इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस हॉस्पिटल, इम्फाल ईस्ट
2. रीजनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस, इंफाल

ओडिशा
1. रीजनल मेडिकल रिसर्च सेंटर, भुवनेश्वर
2. एम्स, भुवनेश्वर
3. एससीबी मेडिकल कॉलेज, कटक
4. डिपार्टमेंट ऑफ लैब सर्विस अपोलो, भुवनेश्वर

पुड्डुचेरी
1. जवाहर इंस्टिट्यूट ऑफ पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन ऐंड रीसर्च, पुड्डुचेरी

पंजाब
1. गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, पटियाला
2. गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, अमृतसर

राजस्थान
1. सवाई मान सिंह, जयपुर
2. डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज, जोधपुर
3. झालावाड़ मेडिकल कॉलेज, झालावाड़
4. एसपी मेडिकल कॉलेज, बीकानेर
5. आरएनटी मेडिकल कॉलेज, उदयपुर
6. एम्स, जोधपुर
7. जेएलएन, अजमेर
8. जीएमसी, कोटा

तमिलनाडु
1. किंग्स इंस्टिट्यूट ऑफ प्रिवेंटिव मेडिसिन ऐंड रीसर्च, चेन्नै
2. गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, ठेनी
3. मद्रास मेडिकल कॉलेज, तमिलनाडु
4. तिरुनेलवेली मेडिकल कॉलेज, तिरुनेलवेली
5. गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, तिरुवरूर
6. कुमार मंगलम गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, सलेम
7. कोयंबटूर मेडिकल कॉलेज, कोयंबटूर
8. गवर्नमेंट विल्लुपुरम मेडिकल कॉलेज, विल्लुपुरम
9. मदुरै मेडिकल कॉलेज, मदुरै
10. के.ए.पी. विश्वनाथम गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, त्रिची
11. आईआरटी पेरुंदुरई मेडिकल कॉलेज, पेरुंदुरई
12. स्टेनली मेडिकल कॉलेज, चेन्नै
13. क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज, वेल्लोर
14. अपोलो हॉस्पिटल्स एंटरप्राइज लिमिटेड, चेन्नै
15. न्यूबर्ग लैब, चेन्नै
16. श्री रामचंद्र लैब, चेन्नै
17. माइक्रोबायोलॉजिकल लेबोरेटरी, कोयंबटूर
18. वाई आर गायटोंडे सेंटर फॉर ऐड्स, चेन्नै
19. के.ए.पी. विश्वनाथम गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, त्रिचीत्रिपुरा45. गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज. अगरतल्ला

तेलंगाना
1. गांधी मेडिकल कॉलेज, सिकंदराबाद
2. उस्मानिया मेडिकल कॉलेज, हैदराबाद
3. सर रोनाल्ड रॉस ऑफ ट्रॉपिकल एंड कम्युनिकेबल डिजीज, हैदराबाद
4. निजाम इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, हैदराबाद
5. इंस्टीट्यूट ऑफ प्रिवेंटिव मेडिसिन, हैदराबाद
6. सीएसआईआर, हैदराबाद
7. लैब सर्विस अपोलो हॉस्पिटल, हैदराबाद
8. विजया डायग्नोस्टिक सेंटर लिमिटेड, हैदराबाद
9. विम्ता लैब्स लिमिटेड, हैदराबाद
10. अपोलो हेल्थ ऐंड लाइफस्टाइल लिमिटेड-सिकंदराबाद, डायग्नोस्टिक्स लेबोरेटरी, हैदराबाद
11. डॉ रेमेडीज लैब प्राइवेट लिमिटेड, हैदराबाद
12. पैथकेयर लैब्स लिमिटेड, हैदराबाद
13. अमेरिकन इंस्टीट्यूट ऑफ पैथोलॉजी एंड लेबोरेटरी साइंसेज प्राइवेट लिमिटेड, हैदराबाद
14. मेडिसिस पैथलैब्स इंडिया प्रा.लिमिटेड, सिकंदराबाद
15. डिपार्टमेंट ऑफ लैब मेडिसिन, यशोदा अस्पताल, सिकंदराबाद

उत्तर प्रदेश
1. किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी, लखनऊ
2. इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस, बीएचयू, वाराणसी
3. जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज, अलीगढ़
4. कमांड हॉस्पिटल, लखनऊ
5. लाला लाजपत राय मेमोरियल मेडिकल कॉलेज, मेरठ
6. संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट, लखनऊ
7. उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय, सैफई
8. आईसीएमआर- क्षेत्रीय चिकित्सा अनुसंधान केंद्र, गोरखपुर
9. महारानी लक्ष्मी बाई मेडिकल कॉलेज, झांसी
10. आरएमएल मेहरोत्रा पैथोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड, लखनऊ

उत्तराखंड
1. गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, हल्द्वानी
2. एम्स, ऋषिकेश3. डॉ अहूजा पैथ, देहरादून

पश्चिम बंगाल
1. नैशनल इंस्टिट्यूट ऑफ कॉलरा ऐंड एंटरिक डिसीज, कोलकाता
2. आईपीजीएमईआर, कोलकाता
3. मिदनापुर मेडिकल कॉलेज, मिदनापुर
4. उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज, सिलीगुड़ी
5. स्कूल ऑफ ट्रॉपिकल मेडिसिन, कोलकाता
6. चित्तरंजन राष्ट्रीय कैंसर संस्थान, कोलकाता
7. अपोलो ग्लेनेगल्स अस्पताल, कोलकाता
8. टाटा मेडिकल सेंटर, कोलकाता

Post a Comment

0 Comments