गरीबों और कमज़ोर को खाना खिलाने से बहुत सुकून मिलता है: मोहतशिम मियाँ |

गरीबों और कमज़ोर को खाना खिलाने से बहुत सुकून मिलता है: मोहतशिम मियाँ |



बरेली:- लाकँ-डाउन और रमज़ान शरीफ में गरीबों और कमज़ोरो को मुस्लसल 30 दिन खाना खिलाने और राशन किट बाटने का काम आला हज़रत ट्रस्ट ने बड़े पैमाने पर किया| आला हज़रत ट्रस्ट के अध्यक्ष मौलाना मोहतशिम रज़ा खां नूरी ने अपने बयान में कहा कि एक सहाबी रसूल ने पैगम्बरे इस्लाम से अर्ज किया कि हुजूर मुझे नसीहत करे और ये फरमाये की सबसे अच्छा काम क्या है, हुजूर ने फरमाया के सबसे अच्छा काम यह है कि भूखों को खाना खिलाया जाये और प्यासे को पानी पिलाया जाये| आला हज़रत ट्रस्ट ने यही काम पूरे महीने भर किया और गरीबों की मदद करके मुझे बहुत इतमिनान व सुकून हासिल हुआ|


 ट्रस्ट के प्रवक्ता प्रोफेसर आसिम रज़ा खां ने बताया कि हमने टीम बनाकर और गरीब लोगों को चिन्हित करके घर-घर जाकर राशन पहुचाने का काम किया है, नासिरे मिल्लत मौलाना मोहतशिम रज़ा खां नूरी के नेतृत्व में कई हजार कोंटल चावल, आटा, दाल, आलू, प्याज़, तेल, आदि सामग्री जरूरत मंदो को बाटं कर हमने खुदा को राजी़ करने और सबाब हासिल करने का काम किया है|


राशन वितरण कार्य में कलीम कुरेशी, शमशाद हुसैन नूरी, चंगेज़ खां, हुमैर, डॉ अज़मतुल्ला खां, नसीर अहमद, अब्दुल समद, आरिफ़ नूरी, जमील अब्दुल हाकीम, माहंत लक्ष्मण गिरी माहाराज और हाफिज मुज़फ़्फ़र रज़वी आदि लोगों ने हिस्सा लिया| आज आखरी रोज़े के दिन राशन वितरण करते हुए नासिरे मिल्लत मौलाना मोहतशिम रज़ा खां नूरी ने दुआ करते हुए कहा कि कोरोना वायरस मर्ज़ ने पूरी दुनिया के लोगों को मुसिबत में मुबतिला कर दिया है खुदा सभी को इससे नजात देदे और कोरोना वायरस को खुदा दफ्न कर दे, हमारे देश में अमन व शांति के साथ खुशहाली हो|

Post a Comment

0 Comments