अरुणाचलः पांच भारतीयों को उठा ले गई चीनी सेना! विधायक ने पीएमओ को किया ट्वीट

 अरुणाचलः पांच भारतीयों को उठा ले गई चीनी सेना! विधायक ने पीएमओ को किया ट्वीट


अरुणाचल प्रदेश से पांच लोगों को चीन की सेना के जरिए अगवा किए जाने का मामला सामने आया है. अरुणाचल प्रदेश के कांग्रेस विधायक निनॉन्ग एरिंग ने दावा करते हुए कहा है कि चीनी की सेना ने बॉर्डर से 5 भारतीयों का अपहरण कर लिया है.



अरुणाचल प्रदेश से कांग्रेस विधायक निनॉन्ग एरिंग ने दावा किया है कि अरुणाचल प्रदेश के ऊपरी सुबनसिरी जिले के पांच लोगों का कथित तौर पर चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी के जरिए अपहरण कर लिया गया है. कुछ महीने पहले भी इस तरह की घटना हुई थी. चीन की सेना को जवाब देना चाहिए. इस घटना को लेकर निनॉन्ग ने पीएमओ को ट्वीट करते हुए जानकारी भी दी .

इसके साथ ही कांग्रेस विधायक निनॉन्ग एरिंग ने अपने ट्वीट के साथ दो स्क्रीनशॉट भी अटैच किए हैं. इनमें उन पांच लोगों के नाम हैं, जिनको अगवा किए जाने का दावा किया जा रहा है. निनॉन्ग एरिंग ने कहा है कि सरकार को चीन पर कार्रवाई करनी चाहिए और चीनी विस्तारवाद नीतियों की जांच करनी चाहिए.

भारतीय क्षेत्रों पर कब्जा करने की कोशिश

बता दें कि पिछले काफी वक्त से भारत और चीन के बीच सीमा पर तनाव बना हुआ है. चीन ने कई बार भारतीय क्षेत्रों में घुसपैठ की कोशिश भी की है. हाल ही में चीन ने पैंगोंग झील के दक्षिणी किनारे के कुछ भारतीय क्षेत्रों पर कब्जा करने का असफल प्रयास किया है. वहीं भारत ने अतिरिक्त बल और हथियारों को संवेदनशील क्षेत्र में पहुंचा दिया है.

गलवान घाटी में झड़प

इससे पहले इसी साल जून के महीने में भारत और चीन की सेनाओं के बीच गलवान घाटी में झड़प देखने को मिली थी. इस हिंसक झड़प में कर्नल सहित भारतीय सेना के 20 जवान शहीद हो गए थे. हालांकि चीन ने अभी तक कोई हताहत का आंकड़ा जारी नहीं किया है. झड़प के बाद से चीन के साथ उत्तरी सीमा पर तनाव बढ़ रहा है































Post a Comment

1 Comments