दरगाह आला हज़रत से कोरोना के खात्मे के लिए उठा कदम

Steps taken for elimination of Corona from Dargah Ala Hazrat दरगाह आला हज़रत से कोरोना के खात्मे के लिए उठा कदम
Sunni Markaz Dargah Aala Hazrat, Bareilly


कोरोना वायरस के प्रकोप से आज पूरा इंडिया जूझ रहा है कोरोना वायरस की पहली लहर तो ज्यादा जानलेवा नहीं थी मगर दूसरी लहर ने सभी के जान व माल को बर्बाद कर दिया, कोरोना वायरस की वजह से इंडिया में बहुत बूरे हालात बन चुकें है लोगों को अस्पतालों में जगह नहीं मिल रही, सरकारी और प्राईवेट दोनों अस्पतालों में मरीजों की संख्या अंगित है आक्सीजन की किल्लत है सरकार अपना पूरा प्रयास कर रही है हेल्पलाइन नंबर भी मुहिया कराया गया है ताकि जिसको भी जरूरत हो वह इन नंबरों पर कालँ करके अपनी परेशानी को दूर कर सकें|



इंडिया में हर जगह से लोग अपनी जरूरत के हिसाब से कोरोना के मरीजों के लिए हर मुमकिन मदद कर रहे हैं, धार्मिक स्थलों ने भी इसमें अपना सम्पूर्ण योगदान दिया, ऐसे ही सून्नीयो का मरकज़ कहे जाने वाली दरगाह आला हज़रत से भी कोरोना के खात्मे के लिए दुआओं का सिलसिला शुरू हो गया, मरकज़ में रोजाना नमाज़ के बाद को कोरोना वायरस की चपेट में आये लोगों के लिए दुआ की जाती है, हर मुमकिन प्रयास किया जाता है उनकी मदद करने का, इस्लाम कहता है कि जब भी कोई मुसीबत आये तो आज़ान पढ़ो, आज़ान की बरकत से सब मुसीबत टल जाती है| 


तंजीम उलमा ए इस्लाम के महासचिव हज़रत मौलाना शहाबुद्दीन रज़वी ने अपने जारी किये गये बयान में कहा कि पूरा भारत कोरोना जैसी मोहल्कि बीमारी से जूझ रहा है और हर तरफ हाहाकार मची हुई है, ऐसी परस्थितियों में शरीयत ने हमें आज़ान की महत्वपूर्णता बतायीं है कि जब कहीं किसी जगह को वबा व बीमारी फैले तो एक तय समय पर लोग अपने घरों और मस्जिदों में आज़ान पढ़े, आज़ान की बरकत से मोहल्कि मर्ज़ का खात्मा हो जायेगा| इसलिए मै सभी लोगों से अपील कर रहा हूँ कि रोजाना रात में तराबीह कि नमाज़ पढ़ने के बाद 10 बजे बुलंद आवाज़ से आज़ान पढ़े, इंशाअल्लाह आज़ान की बरक्कत से कोरोना जैसी मोहल्कि बीमारी से हम सबको नजात मिल जायेगी|


रमजान शरीफ का महीने पाक और बरकत वाला है मरकज़ से सभी लोगों से अपील करते हुए कहा रमज़ान के महीने में अपनी जकात को सही जगह इस्तेमाल करे गरीबों और बीमारों की मदद करे, इस मुबारक महीने में दुआएँ जल्दी कबुल होतीं हैं 


दुआओं का सिलसिला जारी रखें और तराबीह की नमाज़ के बाद घरों में आज़ान पढ़े|


नोट: हम सभी जानते हैं कि निष्पक्ष और अच्छी पत्रकारिता कितनी मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक West Point News18 (वेस्ट प्वाइंट न्यूज़ 18) आपके लिए ले कर आता है ऐसी अनोखी कहानियां और रहस्यमयी चीज़े जिसको आपको जरूर पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं


हम इस तरह की खबरें और कहानियाँ तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन के लिए हमारा सहयोग करें आपका सहयोग हमे मोटीवेशन देता है


आप ये इसलिए पढ़ रहे हैं क्योंकि आप अच्छी, समझदार और निष्पक्ष पत्रकारिता की कद्र करते हैं, इस विश्वास के लिए हमारा शुक्रिया.


Post a Comment

0 Comments