क्यूँ मौलाना शहाबुद्दीन ट्विटर पर ट्रौल कियें गये, जाने वजह

why-maulana-shahabuddin-was-trolled-on-twitter-know-the-reason
Maulana Shahabuddin Razvi

मौलाना शहाबुद्दीन रज़वी आये दिनों सोशलमीडिया और अखबारों में चर्चा में रहते हैं लेकिन गत दिनों ट्विटर पर वह चर्चा में चल रहें हैं बता दे कि उनकी फोटो का इस्तेमाल करके भडकाऊ पोस्ट डाले गयें है.

तंजीम उलमा-ए-इस्लाम के प्रवक्ता ने प्रेस को जारी अपने बयान में कहा है कि तंजीम के महासचिव हज़रत मौलाना शहाबुद्दीन रज़वी का फोटो गूगल से डाउनलोड करके अंसार अहमद अली @Ansar2ali2 के नाम से एक फर्जी ट्विटर अकाउंट बनाया गया उस पर मौलाना का फोटो लगा दिया गया, इस फर्जी ट्विटर अकाउंट से कई भडकाऊ पोस्टे भी डाली गयी है, ये शरारत उन दिनों की गयी जब मौलाना नेपाल के दौरे पर थे, पोस्ट वायरल होने के बाद जब वापस आये तो लोगों के फोन काल आने शुरू हो गये, 

why-maulana-shahabuddin-was-trolled-on-twitter-know-the-reason

कि आपके फोटो को गलत तरीके से इस्तेमाल किया जा रहा है, मौलाना ने फौरन ही पुलिस में कम्पनेल दर्ज कराई.

मौलाना का कहना है कि मैं नहीं जानता कि यह अंसार अहमद कौन है और की गयी भडकाऊ पोस्टो से मेरे विचार अलग है मैं इस तरह की चीजों को तकन पसंद नहीं करता हूँ, इस तरह की पोस्टे समाज के लिए जघन्य अपराध की हैसियत रखतीं है पुलिस से गुजारिश है कि आईटी एक्ट के तहत इस फर्जी ट्विटर अकाउंट की जाच करके कारवाई करे.

Post a Comment

0 Comments