मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ऑफ इंडिया में पीलीभीत के नूर अहमद को प्रदेश अध्यक्ष का पद मिलने पर मुबारक़ दी.
बोर्ड के प्रदेश अध्यक्ष पद पर पीलीभीत के मौलाना नूर अहमद अजहरी |
आज लखनऊ की मशहूर दर्सगाह जामियतुल कुर्रा में मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ऑफ इंडिया की कोर कमेटी मे मौजूद उलमा और दानिश वरों की एक महत्वपूर्ण मीटिंग संपन्न हुई, राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना कारी यूसुफ अजीजी ने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमनें कोर कमेटी की बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये और महासचिव डा. मुईन अहमद खां, प्रवक्ता रियाजुद्दीन बक्खो, संरक्षक मौलाना सैयद गुलाम जिलानी की मौजूदगी के साथ ही पदाधिकारियों का चुनाव भी संपन्न हुआ। मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ऑफ इंडिया की बैठक में तय हुआ कि मुस्लिम वक्फ एक्ट व अनुच्छेद 341 में संशोधन व सूफी सर्किट के लिये सांसदों को पत्र भेज कर मांग की जाएगी.
Read Also:
इस्लामिक रिसर्च सेंटर की Urs-e-razvi पर 3 साल की रिपोर्ट, देखें जरूर
मदीना में सिनेमाहॉल खोलने पर साऊदी हुकूमत के ख़िलाफ़ विरोध प्रदर्शन
बरेली के बाजार में गिरे हुए झुमके की कब तक मिल जाने की सम्भवना है
आगे बोर्ड के महासचिव डा. मुईन अहमद खां ने बताया कि देश के वर्तमान हालात से निपटने के लिये धार्मिक सदभाव के लिये संपर्क, संवाद, समन्वय कार्यक्रम के तहत धार्मिक सदभाव अभियान का आगाज 6 अक्टूबर को जयपुर से किया जाएगा। उन्होंने बताया कि बैठक में बोर्ड के प्रदेश अध्यक्ष पद पर पीलीभीत के मौलाना नूर अहमद अजहरी, प्रदेश प्रभारी के पद पर किछौछा शरीफ के सैयद आरिफ मियां को चुना गया। इसके अलावा कारी मोहम्मद नसीम को प्रदेश महासचिव, मौलाना मोहम्मद इस्तियाक को प्रदेश प्रवक्ता के पद की जिम्मेदारी दी गई। उन्होंने इनके चुने जाने से देश में सूफीवादी विचारधारा को मजबूती मिलेगी।
लखनऊ की मशहूर दर्सगाह जामियतुल कुर्रा में मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ऑफ इंडिया की कोर कमेटी मे मौजूद उलमा |
हाफिज नूर अहमद अज़हरी के प्रदेश अध्यक्ष बनने पर बरेली से मुबारक बाद मिलीं
मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ऑफ इंडिया के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष के लिए हाफिज़ नूर अहमद अज़हरी के नाम पर सभी की सहमति बन गयी है बोर्ड हाफिज़ नूर अहमद अज़हरी को प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त करता है, यह ख़बर जब लखनऊ से बरेली पहुंची तो यहां पर खुशी की लहर दौड़ गयी, बरेली शहर के लोगो ने हाफिज़ नूर अहमद अज़हरी को बोर्ड के प्रदेश अध्यक्ष बनने पर मुबारक़ बाद दी, इस मौके पर किछौछा शरीफ के मौलाना आरिफ अशरफ अशरफी , बिलगिराम शरीफ के सय्यद असरार मिया , बरेली शरीफ से मौलाना शहाबुद्दीन रज़वी और ख़लिफाये मुफ़्तीये आज़म मौलाना गुलाम सैय्यद जिलानी मिया आदि लोग बैठक में मौजूद रहे.
समाजसेवी हाजी जावेद मुजीब ने कहा
कि हाफिज़ नूर अहमद अज़हरी सरगर्म मुस्लिम रहनुमा हैं इस नए प्लेट फॉर्म के माध्यम से उन्हें बेहतर से बेहतर काम करने का मौका मिलेगा.
तंज़ीम उलमा ए इस्लाम के प्रवक्ता हाजी नाज़िम बेग ने कहा
डॉक्टर नदीम रज़ा क़ादरी ने कहा
कि मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड अभी नया संगठन है इसको समाज मे जड़ें जमाते हुये वक़्त लगेगा मगर जिस तरह से बोर्ड के ज़िम्मेदारान ने मौलाना नूर अहमद अज़हरी को प्रदेश अध्यक्ष बनाया है उससे लगता है कि बहुत जल्द इसकी शाखाएं पूरे उत्तरप्रदेश में फैल जाएंगी.
डॉक्टर अनवर रज़ा क़ादरी ने मुबारकवाद पेश करते हुए कहा
कि हमें उम्मीद है कि नूर अहमद साहब अपनी जिम्मेदारीयों को अच्छे से निभायेंगे और सूफ़ी विचार धारा के जरिये मुस्लिम मुद्दों को हल करेंगे क्योंकि
यह कांटो भरा ताज है फिर भी कांटो से ही गुलाब का फूल बनाया जाता है.
दिल्ली दौरे पर शहाबुद्दीन ने अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमैन से मुस्लिम मसाईल पर चर्चा की
Tajushshariya | ताजुश्शरिया उर्फ अज़हरी मियां की Biography in hindi
दारुल उलूम शाने आला हज़रत के प्रधानाचार्य शैख़ सिराजुद्दीन, मौलाना उमर रजा क़ादरी और तंज़ीम उलमा ए इस्लाम के शहर अध्यक्ष हाफिज़ मुजाहिद हुसैन और तंज़ीम के जिलाध्यक्ष मौलाना ताहिर रज़ा फरीदी , इस्लामिक रिसर्च सेंटर के उप निदेशक आरिफ अंसारी ने हाफिज़ नूर अहमद अज़हरी को मुबारक पेश की.
0 Comments