शहाबुद्दीन रज़वी और इकबाल सिंह |
बरेली: वेस्ट प्वाइंट न्यूज18 से बातचीत में तंजीम उलमा ए इस्लाम के मीडिया समंवयक ने बताया कि मौलाना शहाबुद्दीन रज़वी दिल्ली के दौरे पर है दिल्ली के जहाँगीर पूरी इलाके में स्थित मदीना मस्जिद में जुमे की नमाज़ पढाई और आवाम से खिताब किया, उन्होंने आगे बताया कि मौलाना ने अपनी तकरीर में कहा कि मुसलमानों को मौजूदा हालात के पेशे नज़र मायूस होने और घबराने की जरूरत नही, इस तरह के हलात का सामना पहले भी हमने किया है और आयिंदा भी करेंगे, सिर्फ जरूरत इस बात की है कि सब्र और बर्दाश्त से काम लेते रहे और साथ ही साथ हमे ये भी करना है कि किसी भी राजनीतिक पार्टी या किसी या किसी राजनीतिक व्यक्ति की हम खुल्लम खुल्ला मुखालफ्त न करें.
मौलाना शहाबुद्दीन रज़वी ने जुमे की नमाज़ के बाद नवनिर्मित राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमैन श्री इकबाल सिंघ से मुलाकात की, लगभग 1 घंटे की गुफ्तगू में मौलाना ने उत्तर प्रदेश में अल्पसंख्यकों के मसाईल और उनकी समस्याओं से उन्हें अवगत कराया.
मौलाना ने उत्तर प्रदेश में अल्पसंख्यकों पर हो रही ज्यादतियों पर राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमैन की तवज्जो दिलाई, उत्तर प्रदेश में खा़स कर धर्मांतरण के नाम पर मुसलमानों की गिरफ्तारीया, मौबलिंचिंग के जरिये मुसलमानों के साथ मारपीट, और लव जिहाद के नाम पर फर्जी तरीके से मुसलमान लकडे और लडकियो की गिरफ्तारी जैसे मुद्दो को मौलाना ने प्रमुखता से रखा.
इन मुद्दो को चेयरमैन ने गम्भीरता से लिया और आशवासन दिया कि अल्पसंख्यकों को रक्षा और सुरक्षा प्रदान की जायेगी.
0 Comments