एसएसपी इटावा के ऑफिसियल कमिटमेंट के बाद भी एआरटीओ व पीटीओ करा रहे हैं जमकर दलाली।

बिग ब्रेकिंग:-

एसएसपी इटावा के ऑफिसियल कमिटमेंट के बाद भी एआरटीओ व पीटीओ करा रहे हैं जमकर दलाली।।




इटावा:- कुछ समय पूर्व दलाली के बटवारे को लेकर दलालों व एआरटीओ आफिस के अधिकारियों में जमकर विवाद हुआ था।
इसी विवाद को टूल देकर एआरटीओ व पीटीओ  ने लगभग एक माह तक कार्य बाधित रखा था जिसमे आम जनता को बहुत सारी कठिनाईयो का सामना भी करना पड़ा था।
पीटीओ/एआरटीओ के दलालों द्वारा हुई बदसलूकी व धक्कामुक्की के बाद एसएसपी इटावा के नेतृत्व में थाना सिविल लाइन्स पुलिस ने काफी संदिग्धों को हिरासत में लिया था बाद में उन्हें पूछताछ के बाद उनको हिदायत देकर रिहा कर दिया गया था व ये सख्त निर्देश दिए गए थे कि दोबारा से दलालों के ठिकाना एआरटीओ आफिस के आसपास नज़र नही आना चाहिए।

दलालों द्वारा पीटीओ/एआरटीओ की बेजयती के बाद एसएसपी इटावा ने कड़ा रुख दिखाते हुए एक बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया था।
एसएसपी इटावा के नेतृत्व में एक बड़ी कार्यवाही को अंजाम देते हुए थाना सिविल लाइन्स पुलिस ने दलालों के खात्मा करने के लिए एआरटीओ आफिस के बाहर सालों से जमे ठिकानों को जेसीवी से तबाह कर दिया था व दलालों के ठिकानों पर गहरे गहर गड्डे खोद दिए गए थे।
एसएसपी इटावा द्वारा प्रेस वार्ता के दौरान ये ऑफिसियल स्टेटमेंट दिया गया था कि आगे से कानून की पारदर्शिता का पालन करते हुए एआरटीओ आफिस के सारे  कर्मचारी बिना दलालों के काम करेंगे व दलालों के ठिकानों को  स्थायी रूप से खत्म किया जा रहा है व आगे से दलालों के ठिकानों को यदि दोबारा पाया गया तो पुनः बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया जाएगा।


खुद के ऊपर हुई बदसलूकी व बेजयती का बदला लेने के लिए एआरटीओ व पीटीओ ने एसएसपी का सहारा लेकर अपनी बेजयती की भरपाई करते हुए कार्यवाही तो करवाली लेकिन   एसएसपी महोदय के आदेशों का उल्लंघन करते हुए पुनः से दलालों   का प्रमोशन कर दिया ।


पहले तो दलाल अपना ठिकाना दफ्तर के बाहर रखते थे वही एसएसपी की कार्यवाही को ताक पर रखते हुए व पीटीओ की मिलीभगत से अब दलालों ने अपना ठिकाना ऑफिस के अंदर बना लिया है।
एआरटीओ आफिस के अंदर खुल्लम खुल्ला दलाली चलती है वो भी पीटीओ की मिलीभगत से।

पीटीओ ने अपने चंद गुर्गों को एआरटीओ आफिस के अंदर जाने का लाइसेंस जारी कर दिया है व अपने चहेते गुर्गों को आफिस के अंदर बिना किसी नोकरी/अनुमति के कुर्सियों पर बसूली हेतु बिठाल दिया है।

आम आदमी एआरटीओ ऑफिस में बने काउंटरों ओर लाइन में लगकर धक्का खाते हैं व उनका काम भी विलंब से होता है वो भी ज्यादा पैसे लगने के बाद वही पीटीओ के चहेते दलाल आफिस जे अंदर अधिकारियों व बाबुओं के रूम में सीधा घुसकर मोती घूस देकर अपना काम जल्दी करा लेते हैं।

क्या पीटीओ महोदय इस सवाल का जवाब देने में समर्थ है कि जब आपके आफिस के बाहर साफ साफ लिखा है कि दफ्तर में दलालों के प्रवेश वर्जित है उसके बाद भी दलाल ऑफिस के अंदर कैसे दाखिल हो जाते हैं ?

जब आम आदमी के लिए आफिस के अंदर जाने के लिए 20 कानून बने हुए हैं फिर दलाल बिना किसी अनुमति के धड़ल्ले से  ऑफिस के अंदर घुसे चले जाते हैं और इन्हें अधिकारी रोकते तक नही है ?

*1:-* क्या ऑफिस के अंदर दलालों का प्रवेश पीटीओ की अनुमति से होता है या दलाली के पैसों में पीटीओ की सहभागिता है ,ये एक प्रश्नचिन्ह बना हुआ है ?

*2:-* क्या एआरटीओ आफिस के अंदर एआरटीओ/पीटीओ के सरकारी लॉगिन पासवर्ड पर किसी प्राइवेट/निजी दलाल को कार्य करने की अनुमति है ?

*3:-* पीटीओ के कुछ चहेते चंद दलाल ही अक्सर ऑफिस के अंदर ही क्यों दिखाई देते हैं ?


एसएसपी इटावा के स्टेटमेंट को ठेंगा दिखाते हुए दबंग पीटीओ स्वयं करवाते है दलालों का प्रवेश व अवैध वसूली ?

एसएसपी महोदय के कड़े रुख के बाद भी ऑफिस के अंदर जमे दलालों को पीटीओ का खुला संरक्षण ?


एआरटीओ आफिस के अंदर बैठकर दफ्तर का बाबू करता है जमकर बसूली,पैसा लेने के बाद कोई सरकारी रसीद नही देता ?


ऑनलाइन पेमेंट सुविधा होने के बाद भी दफ्तर के बाबू क्यों लेते हैं पैसे ?

*प्रदेश सरकार के निर्देशों को ताक पर रखकर कभी भी समय पर नही बैठते एआरटीओ व पीटीओ,जबकि जिला प्रशासन की मुखिया डीएम साहिबा व पुलिस प्रशासन के मुखिया एसएसपी महोदय तक स्वयं प्रतिदिन समय पर आफिस में बैठते हैं व प्रदेश सरकार के निर्देशों का पालन करते हैं ।*

*वहीं दबंग पीटीओ स्वयं को सर्वेसर्वा व सर्वोच्च अधिकारी समझते हुए कभी भी समय पर दफ्तर में नही बैठते।*

पीटीओ की जेब भरने के लिए अब सरकार को अवैध वसूली करने के लिए एक ऑनलाइन पोर्टल की व्यवस्था करनी चाहिए जिसके बाद हमारे बेहद ईमानदार पीटीओ को अवैध वसूली करने में खासी दिक्कत का सामना न करना पड़े ?

*एआरटीओ ऑफिस के अंदर दलाल व दलाली की सारी करतूत हुई न्यूज़ 24 के कैमरे में कैद ?*

*पीटीओ की अवैध वसूली व होटलों पर पासिंग कोड जारी करने की सारी करतूत हुई न्यूज़ 24 के कैमरे में कैद ?*

*एआरटीओ आफिस के अंदर पीटीओ के निजी चहेते अवैध कंप्यूटर ऑपरेटर व बाबू की अवैध वसूली हुई न्यूज़ 24 के कैमेरे में कैद ?*
*एसएसपी महोदय के कार्यवाही के बाद भी पीटीओ की मर्ज़ी से दलालों के दफ्तर में आने जाने का सिलसिला हुआ न्यूज़ 24 के कैमेरे में कैद ?*

*पीटीओ के ड्राइवर की बसूली की दास्तान व काल रिकॉर्डिंग जैसे तथ्य लगे हमारे हाथ ?*

*पीटीओ का पिंकी यादव कोड सिस्टम व पीटीओ की अवैध वसूली पर ट्रक ड्राइवरों का दर्द / ट्रक ड्राइवरों की दर्द-ए-दास्तान हुई कैमेरे में कैद ?*

*भूतपूर्व एसएसपी वैभव कृष्णा की बड़ी कार्यवाही के बाद ही पीटीओ/एआरटीओ दफ्तर के बाबुओं के हौसले फिर से बढ़ने लगे हैं, किसी बड़ी कार्यवाही का अंदेशा ?*


एसएसपी महोदय पीटीओ द्वारा आपके आदेशो की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं व दलालों को आफिस के अंदर सेट कर दिया गया है, आपके स्टेटमेंट की अनदेखी व दलालों की एंट्री पर कानूनी कार्यवाही कब ?


*जल्द ही देखिए एआरटीओ आफिस  में दलालों का बोलबाला ,पीटीओ व खादी कि मिलीभगत से ऑफिस व होटलों में अवैध वसूली की ग्राउंड रिपोर्ट,इटावा संवाददाता इँ. सनत तिवारी के साथ ! 

Post a Comment

0 Comments