स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन के ओएसडी कार्यालय का गार्ड कोरोना वायरस से संक्रमित
स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन के ओएसडी कार्यालय का गार्ड कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. जिसके बाद संबंधित ओएसडी को क्वारनटीन कर दिया गया है.
देश में करीब 27 हजार कोरोना मरीज
देश में कोरोना वायरस का कहर देखा जा रहा है. कोरोना वायरस के कारण देश में संक्रमितों का आंकड़ा 27 हजार के करीब हो गया है. वहीं कोरोना वायरस देश में सरकारी दफ्तरों तक भी पहुंच चुका है. ताजा मामले में स्वास्थ्य मंत्री के ओएसडी कार्यालय का गार्ड कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाया गया है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन के ओएसडी कार्यालय का गार्ड कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. मामले की जानकारी सामने आते ही सरकारी महकमे में हड़कंप ही मच गया. जिसके बाद संबंधित ओएसडी को क्वारनटीन कर दिया गया है. साथ ही संबंधित कार्यालय को भी बंद कर दिया गया है.
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...
दिल्ली में कितने कोरोना मरीज?
देश की राजधानी दिल्ली में ही केंद्रीय मंत्रायल मौजूद हैं. वहीं दिल्ली में लगातार कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है. दिल्ली में कोरोना मरीजों की संख्या 2918 हो चुकी है. वहीं अब तक 877 लोग ठीक हो चुके हैं. इसके साथ ही अब तक कुल 54 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है.
देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें
देश में कितने मरीज?
आईसीएमआर के डेटा के मुताबिक देश में अब तक 26917 कोरोना वायरस के मरीजों की पुष्टि हो चुकी है. इनमें से 5913 कोरोना मरीजों का इलाज हो चुका है. वहीं देश में कोरोना वायरस के 826 मरीजों की मौत हो चुकी है. वहीं एक को माइग्रेट किया जा चुका है.
0 Comments