दरगाह के अंदर एक बार में सिर्फ 5 पाचँ लोग ही जाये | भारत सरकार की गाईड लाइन

दरगाह के अंदर एक बार में सिर्फ 5 पाचँ लोग ही जाये | भारत सरकार की गाईड लाइन|



बरेली: आज पुलिस लाइन की सभागार में डीएम श्री नितीश कुमार कि अध्यक्षता में धर्म गुरुओं की मीटिंग समपन्न हुई, मीटिंग को सम्बोधित करते हुए एस एस पी श्री श्लेश पांडे ने भारत सरकार की गाईड लाइन से सभी धर्म गुरुओं को विस्तार से अवगत कराया|

विख्यात मुस्लिम धर्म गुरु मौलाना शहाबुद्दीन रज़वी ने मस्जिदों और दरगाहों से सम्बन्धित समस्याओं व मसाइल को तपसील से तमाम अधिकारियों के सामने रखा और अवाम से अपील की है कि लोग अपने घरों से वजूह करके मस्जिद में आये फर्ज नमाज़ पढ़कर वापस जाकर घर में सुन्नत व नफल पढ़े घर से निकलते वक्त मास जरूर लगाये और सोशल डिस्टेंसीग का खास खयाल रखे, दरगाह के अंदर एक बार में सिर्फ  5 पाचँ लोग ही जाये| 

मुख्य रूप से एसपी सिटी, एसपी क्राइम, सी ओ 1, सी ओ 2 , एडीम सीटी, के साथ पंडित सुशील पाठक, और ज्ञानी काले सिंह आदि उपस्थित थे|

Post a Comment

0 Comments