Maggie's Centres: इंग्लैंड की जमीन पर बना अदभुत कैंसर केयर सेंटर

 

Maggie's centres इंग्लैंड की जमीन पर बना अदभुत कैंसर केयर सेंटर
इंग्लैंड की जमीन पर बना अदभुत कैंसर केयर सेंटर

Maggie's centres

इंग्लैंड की जमीन पर बना कैंसर केयर सेंटर एक अदभुत प्रतिभा को दर्शाता है इसका ऐसा डिजाइन वहां पर रहने वाले कैंसर के मरीजों या फिर उनके परिजनों को इलाज के दौरान भावनात्मक मदद देता हैं अस्पताल परिसर में ही बनाया गया था लेकिन यह आसपास की इमारतों से बिल्कुल अलग नजर आता है गोलाकार किनारों वाला आर्किटेक्चर इंटीरियर मरीजों और यहां आने वाले अन्य लोगों को अपनी ओर आकर्षित करता है जिसमें मरीज खुद को सुरक्षित महसूस करते हैं बल्कि और अस्पतालों के एरिया के मुकाबले कैंसर के मरीज यहाँ पर बहुत शांत महसूस करते हैं एक महिला ने हमें बताया कि यहां ऐसा लगता है जैसे आप किसी गर्म और मकमली कंबल में है इस सेंटर के इंटीरियर में प्राकृतिक मेटेरियल का इस्तेमाल किया गया हैं यहां पर सूरज की किरण आने के लिए कई जगह छोडी गयी है ताकि वहा पर रहने वालो को खुला खुला महसूस हो, जहां बैठकर लोग आपस में बातें कर सकते हैं 


यहां फट की लकड़ी का काफी प्रयोग हुआ है दीवारें चुने पत्थर जैसे मेटेरियल से बनाई गई है जो इमारत को कुदरती तरीके से वेंटिलेट करने में मदद करते हैं सेंटर में आते हैं तो आपको बड़ी सी खुली जगह दिखती है जिसका द्रश्य बहुत ही शानदार है

सेंटर की हेड कहतीं, हम जानते हैं कि कैंसर पर लोग ज्यादा बात नहीं करते लेकिन यहां आपको एहसास होता है कि आप अपनी बात खुलकर कह सकते हैं यहां आने वालों के साथ हम ऐसे बात करते हैं जैसे वह कुछ आम बात हो हमारे पास कुछ छोटी जगह भी है ऐसे कमरे हैं जिनमें जाकर आपको ऐसा लगेगा ही नहीं की आप किसी अस्पताल में है कमर 5 स्टार होटल से कम नहीं लगता, हमने वहा मौजूद एक महिला से बात की जो अपने पति का इलाज कराने के लिए यहाँ आयीं, उसके पति को कैंसर है उनके इलाज के दौरान मैगीज ने लिया को बहुत सहारा दिया, उसने बताया कि जब मेरे पति का इलाज चलता है 

तो मैं यहां सेंटर में आराम से उनका इंतजार करती हूं कामाक्षी देवी ने 2020 के लीड में सेंटर को पूरा किया डिजाइन तैयार करते समय उन्होंने इस बात पर ध्यान दिया कि इसके आसपास हरियाली रहे वह कहती हैं कि आर्किटेक्चर हमारी खुशहाली में अहम भूमिका निभाता है 

यह हमारे लिए सचमुच बहुत जरूरी है मुझे लगता है कि अब यह समझना जरूरी है कि इमारते हमें कैसे भावनात्मक रूप से प्रभावित करती हैं बीती सदी में बहुत सी इमारतें ऐसा करने में नाकाम रही उन्होंने बस जगह को बिगाड़ा है कैंसर सेंटर से ज्यादा जरूरी भला कौन सी जगह होगी जहां ऐसा कुछ बनाया जाए जो लोगों की भावनाओं और एहसासों को जोड़ती हो दीप जैसे मशहूर आर्किटेक्ट ने मेगी के सेंटरों को डिजाइन किया है प्रहरी ने स्कॉटलैंड में सेंटर बनाया और यह नॉर्मल पोस्टर का साकार है प्रेम कूल्हास ने स्कॉटलैंड में सेंटर बनाया अमेरिकी आर्किटेक्ट डेनियल लंदन में बनने वाले अगले सेंटर पर काम कर रहे हैं

सेंटर एक महिला के जरिए क्षेत्र में आया था जिनका नाम सूजन था, सूजन को खुद स्तन कैंसर था और उन्होंने इलाज के ऐसे पहलू को पहचाना जिस पर ब्रिटेन में नेशनल हेल्थ सिस्टम के तहत ध्यान नहीं दिया जा रहा था ना कि के मरने के बाद पहला सेंटर बना और जब हम से दूसरे अस्पतालों में ऐसी सेंटर बनाने पर काम करने को कहा गया तो उनके दोस्तों रानगिरी, रेड रोज और नॉरमन फोस्टर ने मदद की पेशकश की अलग-अलग अस्पतालों में ऐसे और सेंटर बनाना चाहतीं है


नोट: हम सभी जानते हैं कि निष्पक्ष और अच्छी पत्रकारिता कितनी मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक West Point News18 (वेस्ट प्वाइंट न्यूज़ 18) आपके लिए ले कर आता है ऐसी अनोखी कहानियां और रहस्यमयी चीज़े जिसको आपको जरूर पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इस तरह की खबरें और कहानियाँ तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन के लिए हमारा सहयोग करें आपका सहयोग हमे मोटीवेशन देता है

आप ये इसलिए पढ़ रहे हैं क्योंकि आप अच्छी, समझदार और निष्पक्ष पत्रकारिता की कद्र करते हैं, इस विश्वास के लिए हमारा शुक्रिया.

Post a Comment

0 Comments