Dumas Beach Horror story in Hindi |
Story अक्सर लोग अपनी छुट्टियां बिताने बीचों पर जातें हैं और अगर कोई आपसे कहे की बीच पर भूतों और चूडैलो का साया है जो क्या आप वहाँ जाना पसंद करेगें? ऐसा ही एक किस्सा डुमस बीच का है जो दिन में खुबसूरत और रात में भूतों का घर माना जाता है यहाँ पर घूमने आने वाले लोग दिनभर वहाँ मोज मस्ती करते हैं और रात होतें ही भाग जाते हैं क्योंकि डर तो सबको लगता है.
डुमस बीच कहाँ पर स्थित है?
डुमस बीच अरब सागर से लगा हुआ है , ये बीच गुजरात के सूरत शहर से करीब 20 या 21 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। यहा के लोगों का कहना है कि अंधेरा होने के बाद इस बीच पर चीखने - चिल्लाने की आवाजें आने लगती हैं , जिन्हें काफी दूर से भी सुना जा सकता है। इसके साथ ही ये बीच अपने रेत के कारण भी काफी प्रसिद्ध है दरअसल यहां का रेत काले रंग की है। लोग कहते है यहाँ कि काली रेत बूरी आत्मा के वजह से है.
Read also:
डुमस बीच पर जानें से लोग क्यों डरते हैं?
डुमस बीच को लेकर यहा के लोगों का कहना है कि यहां अजीब सी घटनाएं होती रहती हैं , लोग इन पर विश्वास करते हैं और यहां पर जाने से डरते हैं। यहां के लोगों का कहना है कि इस बीच पर आत्माओं का निवास है। यहा भूत रहते है , और यहा डरावनी हरकते होती है.
दोस्तो वैसे तो यह बीच बहुत सुंदर है लेकिन इन भुत वाली अफवाहों के चलते ये बीच सामान्य तौर पर वीरान ही रहता है। इसके आसपास भी लोग भटकने से डरते है। दोस्तो इस बीच के बारे में क्या सत्य है और क्या झूट यह तो आजतक विज्ञान भी नही जान सका , लेकिन यहा के लोग पूरे विश्वास से कहते है कि इस बीच पर बूरी आत्माओ का साया है . इसलिए लोग इस बीच से दूरी बनाए रखते है .
0 Comments