Grand Mufti of India को UAE ने Golden Visa से सम्मानित किया

Grand Mufti of India को UAE ने Golden Visa से सम्मानित किया

संयुक्त अरब अमीरात (UAE) ये गोल्डन वीजा हर किसी को नहीं देता है, यूएई सरकार द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में प्रतिभाशाली और मशहूर व्यक्तियों को ही 10 साल का गोल्डन वीजा जारी किया जाता है। ग्रैंड मुफ्ती आफं इंडिया (Grand Mufti of India Golden Visa) शैक्षिक और धर्मार्थ गतिविधियों के लिए भारत से गोल्डन वीज़ा प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति है। 

यह एक ऐसा वीजा है जो मशहूर हस्तियों को ही दिया जाता है. ये गोल्डन वीजा 5 और 10 साल के लिए जारी किये जाते हैं और इनका नवीनीकरण अपने आप ही हो जाता है.

Read Also:

इस्लामिक रिसर्च सेंटर की Urs-e-razvi पर 3 साल की रिपोर्ट, देखें जरूर

उर्से रज़वी: उलमा ए हिंद ने जारी किया मुस्लिम एजेण्डा, जाने इसमें क्या खा़स है?

 ग्रैंड मुफ्ती आफं इंडिया (Grand Mufti of India Golden Visa) और जामिया मार्कज़ के चांसलर कंथापुरम एपी अबूबकर मुसलियार को यूएई सरकार ने गोल्डन वीजा से सम्मानित किया है। कांथापुरम एपी अबूबकर मुसलियार को दुबई रेजिडेंस एंड इमिग्रेशन डिपार्टमेंट मुख्यालय में आयोजित एक समारोह में गोल्डन वीजा मिला। यह सम्मान संयुक्त अरब अमीरात और जामिया मार्कज़ के बीच चल रहे अंतरराष्ट्रीय संबंधों के साथ-साथ शैक्षिक आदान-प्रदान और धर्मार्थ गतिविधियों की मान्यता में दिया जाता है। (Grand Mufti of India Golden Visa)

 कंथापुरम संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति शेख खलीफा बिन जायद अल नाहयान, संयुक्त अरब अमीरात के उपराष्ट्रपति और प्रधान मंत्री और दुबई के शासक शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम, अबू धाबी के क्राउन प्रिंस और यूएई सशस्त्र बलों के उप सर्वोच्च कमांडर शेख मोहम्मद बिन जायद ने गोल्डन वीजा प्राप्त किया। कंथापुरम ने अल नाहयान को धन्यवाद दिया।

Read Also:

सद्दाम हुसैन की मौत पर जब 12 अमेरिकी सैनिक रो पड़े

बरेली के बाजार में गिरे हुए झुमके की कब तक मिल जाने की सम्भवना है

क्या होता है गोल्डन वीजा? 

आइए जानते हैं गोल्डन वीज़ा सिस्टम से अनिवार्य रूप से कुछ खास श्रेणी के लोगों को लंबे समय (5 और 10 वर्ष) तक यूएई में रहने की अनुमति मिल जाती है. इनमें निवेशक, उद्यमी, उत्कृष्ट प्रतिभा वाले व्यक्ति मसलन शोधकर्ता, मेडिकल पेशेवर, वैज्ञानिक और छात्र शामिल हैं.

कैसे करें अप्लाई?

 इच्छुक व्यक्ति, जो गोल्डन वीज़ा के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे फेडरल अथॉरिटी फॉर आइडेंटी एंड सिटिजनशिप (आईसीए) की वेबसाइट के जरिये अप्लाई कर सकते हैं. संयुक्त अरब अमीरात के विदेश मंत्रालय के तहत काम करने वाले जनरल डायरेक्टर ऑफ रेजिडेंसी एंड फॉरेनर्स अफेयर्स (GDRFA) के जरिये भी अप्लाई किया जा सकता है. आईसीए के जरिये सिर्फ ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है जबकि जीडीआरएफए में ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों की सुविधा है.

संजय दत्त को भी मिला चुका यह वीजा

हाल में बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त को यह वीजा मिला था. बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त ने ट्वीट करके बताया कि उन्हें संयुक्त अरब अमीरात (UAE) ने गोल्डन वीज़ा दिया है. ऐसा वीज़ा हासिल करने वाले वह पहले भारतीय हैं. यही नहीं, उन्होंने इस ट्वीट में लिखा कि वह इस वीजा को पाकर सम्मानित महसूस कर रहे हैं. बता दें कि संजय दत्त को 10 साल वाला गोल्डन वीजा मिला है.

Post a Comment

0 Comments