Shahabuddin Razvi's reaction on Shahrukh Khan's son Aryan Khan's NCB case

Shahabuddin Razvi's reaction on Shahrukh Khan's son Aryan Khan's NCB case
शहाबुद्दीन रज़वी ने कहा आगर शाहरुख खान अपने बेटे को इस्लामी तरबियत देते तो उन्होंने यह दिन नहीं देखना पड़ता

बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान बेशक इंडस्ट्री से दूर हैं, लेकिन वह सोशल मीडिया पर किसी ना किसी वजह से छाए रहते हैं। उनके बेटे आर्यन खान पॉपुलर स्टार्स किड्स में से एक, आर्यन कभी अपने लुक्स तो कभी पार्टी की वजह से सुर्खियां बंटोरते हैं, लेकिन इस बार वह एक अलग ही वजह से चर्चाओं में बने हुए हैं। (Shahabuddin reaction on Shahrukh Son) 

तंजीम उलमा ए इस्लाम के राष्ट्रीय महासचिव मौलाना शहाबुद्दीन रज़वी ने मीडिया को एक बयान जारी किया जिसमें उन्होंने कहा कि 2 अक्टूबर को मुंबई के तट पर एक क्रूज जहाज में (ड्रग्स पार्टी ) नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) की छापेमारी में बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को रंगे हाथों पकड़ा गया, NCB की पुछताछ में आर्यन खान ने अपने गुनाह कबुल कर लिये. (Shahabuddin reaction on Shahrukh Son) 

मौलाना ने आगे कहा कि आगर फिल्म स्टार शाहरुख़ खान अपने बेटे आर्यन खान को दुनियावी तालिम से साथ-साथ उसको किसी मदरसे में कुछ ही दर्जे तक इस्लामिक तालीम भी दिलाई होती, तो उन्हें आज यह दिन नहीं देखना पडता, इस्लाम में नशा करना हराम है और आगर बच्चा किसी गलत हरकतों में पढता है तो माँ बाप को चाहिए कि उसको प्यार से समझाये क्योंकि प्यार से सब चीजों का हल मुमकिन है. (Shahabuddin reaction on Shahrukh Son) 

Read Also:

क्यूँ मौलाना शहाबुद्दीन ट्विटर पर ट्रौल कियें गये, जाने वजह

इस्लामिक रिसर्च सेंटर की Urs-e-razvi पर 3 साल की रिपोर्ट, देखें जरूर

Grand Mufti of India को UAE ने Golden Visa से सम्मानित किया

क्या है यह पूरा मामला? 

मुंबई क्रूज ड्रग्स पार्टी में शाहरुख खान के बेटे Aryan Khan से NCB की पूछताछ जारी! पार्टी में बतौर गेस्ट गए थे, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने शनिवार, 2 अक्टूबर को मुंबई के तट पर एक क्रूज जहाज में कथित तौप पर हो रहे "रेव पार्टी" (ड्रग्स पार्टी ) पर छापेमारी की। एनसीबी की छापेमारी के बाद करीब 8-10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इंडिया टुडे टीवी के मुताबिक एनसीबी द्वारा हिरासत में लिए गए लोगों में बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान (Shahrukh Khan) का बेटा आर्यन खान (Aryan Khan) भी शामिल है, जब यह खबर सोशलमीडिया पर फैली तो कुछ लोगों ने उसका सपोर्ट किया तो कुछ ने उसका विरोध किया, मिमस की भरमार शुरू हो गयी. (Shahabuddin reaction on Shahrukh Son) 

Video see:


शादी के 7 साल बाद आर्यन का जन्म 

शाहरुख़-गौरी की शादी के करीब 7 साल बाद 13 नवंबर 1997 को दोनों ने अपनी पहली संतान के रूप में एक बेटे को जन्म दिया था, जिसका नाम उन्होंने 'आर्यन' रखा था। 'रेडिफ.कॉम' को दिए गए एक इंटरव्यू में शाहरुख ने अपने बेटे का नाम रखने का किस्सा शेयर करते हुए बताया था कि “हमने उसे आर्यन नाम दिया। मुझे नहीं पता मैंने उसे ये क्यों दिया? मुझे सिर्फ नाम की आवाज पसंद थी। मैंने सोचा जब वह किसी लड़की को बताएगा कि 'मेरा नाम आर्यन है', आर्यन खान, वह वास्तव में प्रभावित होगी। उसका लुक हम दोनों से आया है। दरअसल, गौरी और मेरे बीच समान विशेषताएं हैं- हम दोनों की आंखें बड़ी हैं और मोटे होंठ हैं। मुझे नहीं पता उसे मेरे जैसे भाव मिले हैं या नहीं।

Read Also:

Urs-e-razvi में किसकी लापरवाही जानिए भगदड़ के पीछे का क्‍या है सच, जांच में जुटे अधिकारी

उर्से रज़वी: उलमा ए हिंद ने जारी किया मुस्लिम एजेण्डा, जाने इसमें क्या खा़स है?

सुब्हानी मियां ने शहाबुद्दीन रज़वी की लिखी एतिहासिक किताब मुफ़्ती आज़म हिंद और उनके खुल्फ़ा का विमोचन किया

फ्रेंडली और कूल फादर है, शाहरुख़

‘डीएनए’ को दिए गए इंटरव्यू में किंग ऑफ रोमांस ने बच्चो के साथ अपने रिश्ते के बारे में खुलकर बातें की थी, उन्होंने अपने बच्चों के साथ रिलेशनशिप शेयर करते हुए बताया था कि वो एक-दूसरे को गालियां सिखाते हैं और गौरी-सुहाना की एक्टिंग करते हैं।

 ''मैं बहुत कूल फादर हूं। मैं और आर्यन अक्सर शॉर्ट्स पहनकर गंदे जोक मारते हैं। वैसे मैं एक दिल्ली का लड़का हूं, इसलिए आर्यन मुझसे नई तरह की गालियां और उसके नए वर्जन सीखता और मुझे सिखाता है। हम दोनों अक्सर सुहाना और गौरी की एक्टिंग भी करते हैं।'' 

आर्यन खान कहा से ग्रैजुएट हुए

दरअसल, आर्यन ने अमेरिका की यूनिवर्सिटी ऑफ सदर्न कैलिफॉर्निया से ग्रैजुएशन पूरा किया है। आर्यन ने फिल्ममेकिंग में पढ़ाई की है। यूएससी के स्कूल ऑफ सिनेमैटिक आर्ट्स से बैचलर ऑफ फाइन आर्ट्स, सिनेमैटिक आर्ट्स, फिल्म ऐंड टेलिविजन प्रॉडक्शन में ग्रैजुएशन पूरा किया है (Shahabuddin reaction on Shahrukh Son) 

Post a Comment

0 Comments