दरगाह आला हज़रत से रज़ब के चाँद का ऐलान, उर्से ख्वाज़ा इस दिन होगा

announcement-of-the-moon-of-rajab-from-dargah-ala-hazrat

WPNEWS18: Dargah Ala Hazrat दरगाह आला हज़रत से हुआ ऐलान बरेली शहर और उसके आस-पास के शहरों में 02 फ़रवरी 2022 (29 जुमादल आख़िरा 1443 हिजरी) बरोज़ बुद्धवार को रजब का चाँद कहीं दिखाई नहीं दिया सुन्नियों के सबसे बड़े मरकज़ दरगाह आला हज़रत पर स्थित मरकज़ी दारुल इफ्ता की मरकज़ी रुहते हिलाल कमेटी ने 29 जुमादल आख़िरा बरोज़ बुद्धवार को चाँद देखने का ऐलान किया है

Read also: हजरत ख्वाजा गरीब नवाज़ मोइनुद्दीन चिश्ती का उर्स शरीफ 19 फरवरी को दरगाह आला हज़रत स्थित Islamic Research Center में शान व शोकत के साथ मानाया.

जबकि इलाहाबाद में 29 का चाँद साफ़ तौर पर देखा गया, मरकजी दारूल इफ्ता के वरिष्ठ मुफ्ती अब्दुर्रहीम नश्तर फारूक़ी ने बताया कि इलाहाबाद से शरई शहादत मिलने के बाद मुफ्ती असजद रज़ा खां कादरी ने एलान किया कि 03 फरवरी बरोज जुमरात को रजब की 01 तारीख़ थी।

राजस्थान के अजमेर में सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती का 810वां सालाना उर्स झंडे की रस्म के साथ औपचारिक रूप से शुरू हो गया है। चांद दिखने के साथ ही पहली गुसल की रस्म होगी। वहीं बुधवार से जन्नती दरवाजा भी खोल दिया गया है।

बॉलीवुड की तरफ से अजमेर शरीफ चादर भेजी गयी

हर साल Urse Khwaja उर्स के मौके पर बॉलीवुड की तरफ से चादर पेश की जाती है। इस साल यह चादर 3 फरवरी को पेश की गयी और 4 फरवरी को उर्स के दौरान आशिकान ए ख्वाजा जुमे की नमाज अदा की.

Read also: UP Election मुस्लिम एजेंडा: धर्म जिसे दिल में होना चाहिए था, उसको दिमाग़ में कौन लाया?

खुद्दाम ए ख्वाजा की ओर से निमंत्रण भेजना शुरू

उर्स के इस संभावित कार्यक्रम के अनुसार ही देश व विदेशों में खुद्दाम ए ख्वाजा की ओर से लोगों को उर्स के निमंत्रण भेजना शुरू कर दिया गया है। खादिम सखी ने बताया कि उर्स में आने वाले जायरीन इस कार्यक्रम के अनुसार ही दरगाह जियारत का कार्यक्रत तय करते हैं। रेलवे, हवाई जहाज के टिकट की बुकिंग कराते हैं। होटल व गेस्ट हाउस की बुकिंग इसी हिसाब से कराते हैं।


4000 से भी ज्यादा पुलिस रहेगी तैनात

ख्वाजा गरीब नवाज के सालाना उर्स को लेकर देश भर से जायरीन का आना शुरू हो गया है। जिला पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा ने भी उर्स के मद्देनजर लगभग 4 हजार पुलिस कार्मिकों के जाब्ते का ड्यूटी चार्ट जारी कर दिया है। वरिष्ठ अधिकारियों को शिफ्ट के अनुसार प्रभारी बनाकर जिम्मेदारी सौंपी गई है। उर्स के लिए प्रदेश भर से भी पुलिस का जाब्ता अजमेर पहुंचा है।

Post a Comment

0 Comments