हिजाब विवाद पर मौलाना शहाबुद्दीन रज़वी ने भेजा मुख्यमंत्री को |
Dargah Ala Hazrat Bareilly दरगाह आला हज़रत के प्रबक्ता आल इंडिया तंजीम उलमा ए इस्लाम के महासचिव मौलाना शहाबुद्दीन रज़वी Maulana Shahabuddin Razvi ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर कहा कि आपकी तवज्जो इस तरफ दिलाना चाहता हूँ कि उडुपी जिला में 2 महीने से मुस्लिम छात्राओं के हिजाब के सम्बन्ध में विवाद चल रहा है,
कैसे यह मामला इतना बड गया?
हिजाब विवाद: विरोध हुआ हिंसक; कर्नाटक हाईकोर्ट, सीएम बोम्मई ने की शांति की अपील
उसके समाधान के लिए आपने और आपकी सरकार ने कोई नही दिया अगर विवाद के शुरुआती दौर में प्रशासन एक्टीव हो जाता तो आज कर्नाटक में जो सुरते हाल पेश है, वो नहीं होती.
हिजाब विवाद पर कर्नाटक में भगवा गुंडागर्दी के खिलाफ जल्द से जल्द ऐक्शन लिया जाना चाहिए@CMofKarnataka @BSBommai @BJP4Karnataka @PMOIndia @narendramodi pic.twitter.com/rWzIIS7gdw
— Maulana Shahabuddin Bareilvi (@Shahabuddinbrly) February 9, 2022
कल और परसो जिस तरिके से एक मुस्लिम छात्रा को भगवा धारी आसामाजिक तत्वों ने घेरा उस लडकी की बेज्जती की उसके रियेक्शन के तौर पर पूरे कर्नाटक में अमन व शांति दरहम बरहम हो गयी,
UP Election मुस्लिम एजेंडा: धर्म जिसे दिल में होना चाहिए था, उसको दिमाग़ में कौन लाया?
जबकि दुसरी तरफ भारत के प्रधानमंत्री नारी शक्ति और नारी सम्मान की बात करते हैं, दुसरी तरफ उन्हीं की पार्टी के लोग नारी की सरे आम बेज्जती करते हैं, ये दो तलह के मापदंड कैसे?
श्री नरेन्द्र मोदी जी नारी शक्ति की बात करते हैं और उन्हीं की पार्टी के लोग नारी की बेज्जती करते हैं
मौलाना शहाबुद्दीन रज़वी
प्रबक्ता, दरगाह आला हज़रत बरेली
अखिलेश यादव को मुस्लिम वोट चाहिये मगर मुसलमानों के अधिकारों की बात करने में कैसा डर
आप सुबे के मुख्या है सुबे में लाइन आडर कायम रखना आपकी जिम्मेदारी है, आपसे गुजारिश है कि अमन व शातिं कायम करने के लिए फोरी कार्यवाही करे और आसामाजिक तत्वों को गिरफ्तार करके उन्हें जेल भेजें, ताकि दुबारा ऐसा न हो सके.
Know more about: Mufti Azam Hind and his Khulfa, you can read one of the Best Historical books written by famous writer Maulana Shahabuddin Razvi Barelvi.
0 Comments