हिजाब पहनी महिला से बदसलूकी करते लाल टोपी वाले आदमी की वायरल वीडियो का सच

हिजाब पहनी महिला से बदसलूकी करते लाल टोपी वाले आदमी की वायरल वीडियो का सच
हिजाब पहनी महिला की पीठ पर स्टीकर चिपकाता हुआ

दिल्ली: कर्नाटक में Hijab Controversy हिजाब विवाद चल ही रहा था कि तभी एक नई वीडियो वायरल हो गयी जिसमें हिजाब पहनी महिला के पिछे एक व्यक्ति इस्टीकर चपका रहा है उस Twitter Viral Video वीडियो को टवीटर पर डाला गया है लोग तरह तरह की बातें कर रहे हैं 

कर्नाटक के मुख्यमंत्री को भेजा पत्र कहा भगवा गुंडागर्दी के खिलाफ ऐक्शन ले: शहाबुद्दीन रज़वी

उत्तर प्रदेश में इलैक्शन होने वाले अब से कम से कम 24 घंटों में चुनाव होने के साथ, समाजवादी पार्टी के कथित कार्यकर्ताओं/स्वयंसेवकों का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उन्हें बुर्का पहने महिला के साथ दुर्व्यवहार करते देखा जा सकता है।


केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने अपने टवीटर अकाउंट से एक वीडियो ट्वीट किया और उसमें लिखा कि कैसे लाल टोपी पहने हुए पुरुष एक महिला को सार्वजनिक रूप से परेशान और अपमानित करता है।


वायरल वीडियो में हमें यह दिखा जा सकता है कि महिला एक गली से गुजर रही होती है, तब सपा कार्यकर्ताओं का एक समूह उसका पीछा करता है और उसकी पीठ पर समाजवादी पार्टी का पोस्टर चिपका देता है।  गोल आकार के पोस्टर में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की तस्वीरें देखी जा सकती हैं।

कैसे यह मामला इतना बड गया? 

हिजाब विवाद: विरोध हुआ हिंसक; कर्नाटक हाईकोर्ट, सीएम बोम्मई ने की शांति की अपील

जब यह वीडियो वायरल हुई तो सोशलमीडिया पर बुर्का पहने महिला के अपमान और उत्पीड़न पर कड़ी आपत्ति जताई है और कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

UP Election मुस्लिम एजेंडा: धर्म जिसे दिल में होना चाहिए था, उसको दिमाग़ में कौन लाया?

बुर्का पहने महिला और उस व्यक्ति की एक वीडियो सामने आयी है जिसमें उस पुरुष को महिला का बाई बाताया जा रहा है और यह भी कहा जा रहा है कि हम लोगो माजाक कर रहे थे उसी बीच में यह वीडियो बानायी गयी थी इसको सियासी तौर पर इसतेमाल न करें.

Post a Comment

0 Comments