उदयपुर समाचार: पैग़म्बर इस्लाम से मौहब्बत करने का अच्छा तरीका नहीं है, शहाबुद्दीन रजवी ने की घटने की निन्दा

 

Udaipur News: Not a good way to love Prophet Islam, Shahabuddin Razvi condemns what happened
Shahabuddin Razvi will not tolerate this incident of Udaipur

बरेली: राजिस्थान के शहर उदयपुर में भारतीय जनता पार्टी की (BJP) पूर्व प्रवक्ता नुपुर शर्मा की हिमायत में तकरीबन दस रोज़ पहले सोशल मीडिया पर पोस्ट डालने वाले एक व्यक्ति का मंगल के दिन कत्ल कर दिया गया। इस घटना की चारो तरफ निन्दा की जा रही है, देश भर के सियासी व समाजी और उलमा क कहना है कि इस तरह की हरकत मानवता को शर्मशार करती है , उलमा ने जनता से अम्न व अमान कायम करने की अपील की है।(Shahabuddin Razvi Udaipur News)

READ MORE: 

ब्रिटिश सांसद को करारा जबाब दिया मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने, इंटरनेट पर हो रही तारीफ

Dargah Aala Hazrat दरगाह आला हजरत से जूडे संगाठन All India Tanzeem Ulama e Islam तंज़ीम उलमा ए इस्लाम के राष्ट्र महासचिव मौलाना शहाबुद्दीन रजवी Maulana Shahabuddin Razvi Bareilvi ने आज एक प्रेस को बयान जारी किया जिसमें उन्होंने कहा कि Prophet Muhammad पैग़म्बरे इस्लाम की शान में गुस्ताखी की घटनाओं ने मुसलमानों के दिलों को तकलीफ पहुंचा  रखी थी, लेकिन उदयपुर के वाक्या ने देशभर के मुसलमानों का सर झुका दिया है , झुके हुए सर के साथ मुसलमान अपने पैग़म्बर की शान मे गुस्ताखी के खिलाफ अपने दुःख और अपने ग़म व गुस्से का इजहार किस तरह  कर सकते है? (Shahabuddin Razvi Udaipur News)

SEE ALSO:

क्यों कि असजद मियां के दामाद ने योगी से मुलाकात?

मौलाना ने कहा की पैग़म्बरे इस्लाम ने अपनी जिंदगी के किसी भी गेशे में अपने Enemy विरोधियों यहां तक कि अपने सख्त जानी दुश्मनों तक से न खुद इन्ताकाम (बदला) लिया और न अपने सहाबा (अनुयाई साथी) को इन्ताकाम (बदला) लेने दिया, ऐसे में जो लोग पैग़म्बर इस्लाम से अपनी मौहब्बत के इजहार के तौर पर बूरा कहने वालों का इस तरह सर क़लम करें, उन्हें किसी भी तरह से इस्लाम धर्म का खौरख्वाह ( अच्छा भक्त)करार नहीं दिया ज सकता.


इस्लाम तो बहुत दूर की बात है उन्हें भारतीय मुसलमानों का भी खौराख्वाह नहीं कहा जा सकता। इस्लाम साफ सुथरी छवि का नाम है , Islam इस्लाम तलवार का नाम नहीं है बल्कि इस्लाम अखलाक व तहजीब और प्यार व मौहब्बत का नाम है , लेकिन उदयपुर के इन कातिलों ने इस्लाम की इन तमाम खूबियों पर पानी फेर दिया है। जो विडियो सोशल मीडिया पर गस्त कर रहा है उसकी जुबान सुन कर अंदाजा होता है कि उन्हें इस्लाम का मामूली सा इल्म भी छूकर नही गुज़रा , ये कौन लोग है और पैग़म्बरे इस्लाम की तालीमात के खिलाफ काम कर रहे है देश की अम्नं शांति को भंग करना चाहते हैं, इसकी जांच होना चाहिए।

उदयपुर के वाक्या ने देशभर के मुसलमानों का सर झुका दिया है , झुके हुए सर के साथ मुसलमान अपने पैग़म्बर की शान मे गुस्ताखी के खिलाफ अपने दुःख और अपने ग़म व गुस्से का इजहार किस तरह  कर सकते है? 

मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने आगे कहा कि भारतीय मुसलमानों के सामने इस क़त्ल के बाद जो नक्श घूम रहा है वो बहुत भयानक है , इस नक्शे की संगिनी को कम करना मुसलमानों की जिम्मेदारी है। और ये कहना होगा कि ये हमारे पैग़म्बर की शान की कीमत नहीं हो सकती, हमारे पैग़म्बर की अजमत और इस अजमत का तक्दूस (पवित्रता) इतना सस्ता नहीं है। पैग़म्बरे इस्लाम को खूदा ने पूरी दुनिया का रहमत बनाकर भेजा , पैग़म्बर ने अपने कट्टर दुशमानो  को माफ कर दिया।(Shahabuddin Razvi Udaipur News)

SEE ALSO:

इस्लामिक रिसर्च सेंटर का अध्ययन विश्वासियों की माताओं की व्याख्या करता है

मौलाना ने मुसलमानों को देश के हालात पर नजर रखते हुए काम करने की सलाह दी, उन्होंने कहा कि हम अपने अख्लाक और किरदार के तरीकों को बदल लें तो भारत के हालात भी बदल जाएगों , मुसलमान पैग़म्बरे इस्लाम की जिंदगी को अपने अंदर धालें, वोह गैर मुस्लिमो से कितना अच्छा व्यवहार रखते थे वही तरीका अपनाने से हालात बदल सकते है। कोई भी ऐसा कदम न उठाएं जो गैर कानूनी हो , अगर कहीं कोई दिल को तकलीफ पहुंचाने वाली बात होती है तो हूकूमत के जिम्मेदारो तक पहुंचाएं ताकि कानूनी कार्यवाही हो सकें।(Shahabuddin Razvi Udaipur News)

NOTE: हम सभी जानते हैं कि निष्पक्ष और अच्छी पत्रकारिता कितनी मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक West Point News18 (वेस्ट प्वाइंट न्यूज़ 18) आपके लिए ले कर आता है ऐसी अनोखी कहानियां और रहस्यमयी चीज़े जिसको आपको जरूर पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

Post a Comment

0 Comments