बरेली सावन के महीने में मीट की दुकानों को बंद रखने के दिए निर्देश, खोलने पर होगी कार्रवाई

उत्तर प्रदेश के जिला बरेली शहर में सावन के महीनों को देखते हुए मेयर और डीएम ने शराब और मीट की दुकानों को बंद रखने के दिए निर्देश 

In view of the months of Sawan, the Mayor and the DM gave instructions to keep the liquor and meat shops closed.
Bareilly Mayor and DM say close Meat shops in the month of Sawan.

WPNEWS18: सावन का पवित्र महीना शुरू हो चुका है। ऐसे में कांवड़ यात्रा को लेकर प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। बरेली में आज मेयर उमेश गौतम Umesh Gotham और डीएम शिवाकांत द्विवेदी  Shivakanth Divedi ने शराब और मीट की दुकानों को बंद रखने के निर्देश दिए हैं। उनका कहना है कि जब कांवड़िए सड़क पर कांवड लेकर गुजरते हैं तो उस समय धार्मिक भावनाओं को देखते हुए मांस की दुकानों को बंद करने के अस्थाई निर्देश दिए गए हैं, साथ ही शराब की दुकानों को खोलने पर भी पाबंदी लागू रहेगी। (Bareilly Mayor and DM say close Meat shops in the month of Sawan) 

Read more:

दरगाह आला हज़रत से जारी फरमान पाकिस्तानी नारा लगाने के बचें मुसलमान

दरअसल, मेयर उमेश गौतम ने नगर आयुक्त को पत्र लिखकर कहा है कि निगम के क्षेत्र में सावन माह के दौरान मीट बेचने वाली Close Meat shops दुकान बंद रखने के निर्देश दिए हैं। मेयर उमेश गौतम ने बताया कि नगर स्वास्थ्य अधिकारी को जिम्मेदारी सौंपी गई है कि शहरी क्षेत्र में मीट की दुकानें बंद रखी जाए। अगर कोई दुकान खुली पाई जाएगी तो उसके खिलाफ विधिक कानूनी कार्रवाई की जाएगी (Bareilly Mayor and DM say close Meat shops in the month of Sawan) 

दरगाह आला हजरत के उलमा नेपाल में पढा़येंगे जुमे की नमाज़

वहीं नगर निगम क्षेत्र में आदेश होने के बाद डीएम शिवाकांत ने जनपद के सभी हिस्सों में मीट की दुकानों के साथ साथ शराब की दुकानों को बंद रखने के निर्देश दिए हैं। डीएम शिवाकांत ने बताया कि सावन माह में धार्मिक भावनाओं को ध्यान में रखते हुए यह आदेश दिया गया है।

Post a Comment

0 Comments