समाजी फासला जरूरी, गली मोहल्लौ में इकट्ठा न हो, खुदा के खोफ़ से डरने का वक्त


समाजी फासला जरूरी, गली मोहल्लौ में इकट्ठा न हो, खुदा के खोफ़ से डरने का वक्त|



बरेली:- तन्जी़म उलमा-ए-इस्लाम के महासचिव और मुस्लिम धर्म गुरु मौलाना शहाबुद्दीन रज़वी ने प्रधानमंत्री के आवान पर जारी की अवाम से अपील, कहा कि जैसा कि हम सब जानते हैं कि आज पूरा देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया कोरोना वायरस की चपेट में है इस मुश्किल दौर में हम सब को मिलकर एक साथ इसका सामना करना होगा तभी इस महामारी से हमें छुटकारा मिल पायेगा| 


हम सभी को डब्ल्यू० एच० ओ० द्ववारा बताये गये सभी निर्देशो का पालन करना होगा, इस लड़ाई में  सभी धर्मों के धर्म गुरुओं को मिलकर सहयोग देना चाहिए और गरीब तबकेे के लोगों की मदद करनी चाहिए और हमे भी अपने आस-पास रह रहे गरीब लोगों की मदद करनी चाहिए तभी हम सब इस महामारी से जीत सकते हैं और खास तौर पर सामाजिक दूरी बनाये रखे तथा सभी लोग अपने घरो में रहे,और  प्रशासन को पूर्ण सहयोग दे|

मौलाना ने समाजी फासला बनाने पर जोर देते हुए कहा कि ये वक्त खुदा के खोफ़ से डरने का है और उसको याद करने का भी है, घरों में सभी लोग मर्द व महिलाएँ नमाज़ पढ़े, कुरान शरीफ की तिलावत करे और अपने गुनाहों की तौबा करे और खुदा से दुआ करे कि कोरोना वायरस जल्द से जल्द खत्म हो|

Post a Comment

1 Comments