कोरोना के बढ़ते मरीजों को देखते हुए, मुस्लिम धर्म गुरुओं ने अपील करते हुए कहा कि कोरोना का टीका लगवाये और भीड़-भाड़ वाली जगह से दुर रहें|
मौलाना शहाबुद्दीन ने कहा कि टीका लगवाना बहुत जरूरी |
बरेली: दरगाह आला हज़रत, आल इंडिया तंजीम उलमा-ए-इस्लाम के राष्ट्रीय महासचिव मौलाना शहाबुद्दीन रज़वी ने देश में कोरोना के बढ़ते हुए हालात पर चिंता जताते हुए जनता से अपील करते हुए कहा कि कोरोना बीमारी बड़ी तेजी से फैल रही है उसकी रोक थाम और स्वयम की हिफाज़त के लिए ये जरूरी है कि बाजार और भीड़ भाड़ वाली जगहों से बचे, विला जरुरत घरों से न निकलने, हमेशा मास्क लगाये रहे, अपने हाथों को बार बार साबुन से धोते रहे|
टीका उत्सव के दौरान 45 हजार केन्द्र बनाए
मंत्रालय ने कहा कि ‘टीका उत्सव’ के दौरान निजी और सार्वजनिक कार्यस्थलों पर कई कार्यस्थल टीकाकरण केन्द्र (सीवीसी)संचालित किये गए। टीका उत्सव के दौरान एक दिन में औसतन 45 हजार केन्द्रों का संचालन किया गया। पहले दिन 63,800, दूसरे दिन 71,000, तीसरे दिन 67,893 और चौथे दिन 69,974 केन्द्र संचालित किये गए। ‘टीका उत्सव’ के पहले दिन रविवार को रात आठ बजे तक 27 लाख से अधिक टीके लगाए गए|
मौलाना शहाबुद्दीन रज़वी ने बताया कि भारत सरकार ने कोरोना को रोकने के लिए वैक्सीन "टीका उत्सव" की मुहिम चलाई है लोगों को चाहिए कि अपनी और अपने परिवार के लिए कोरोना का टीकाका लगवाये, इस्लाम मज़हब में जान बचाने को फर्ज़ करार दिया है, आज कल रोजे का महीना चल रहा है अगर जरुरत के वक्त रोज़दार टीका लगवाता है तो उसका रोज़ा नहीं टुटेगा| मौलाना ने आगे कहा कि रमज़ान शरीफ का मुकद्दस महीना और नवरात्र का त्यौहार शुरू हो गया है, दोनों समुदाय के लोग एक दुसरे के त्योहार का सम्मान करें, यही हमारे भारत की गंगा, जमुना तहजीब है
नोट: हम सभी जानते हैं कि निष्पक्ष और अच्छी पत्रकारिता कितनी मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक West Point News18 (वेस्ट प्वाइंट न्यूज़ 18) आपके लिए ले कर आता है ऐसी अनोखी कहानियां और रहस्यमयी चीज़े जिसको आपको जरूर पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं
हम इस तरह की खबरें और कहानियाँ तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन के लिए हमारा सहयोग करें आपका सहयोग हमे मोटीवेशन देता है
आप ये इसलिए पढ़ रहे हैं क्योंकि आप अच्छी, समझदार और निष्पक्ष पत्रकारिता की कद्र करते हैं, इस विश्वास के लिए हमारा शुक्रिया.
0 Comments