UP Panchayat Chunav Result : सैदापूर ग्राम में 20 साल बाद बने प्रधान

UP Panchayat Chunav Result : सैदापूर ग्राम में 20 साल बाद बने प्रधान
प्रधान ग्राम सैदापूर हकीम अंसारी


UP Panchayat Election Result 2021 उत्तर प्रदेश में चार चरणों में संपन्न हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के आज नतीजे आ रहे हैं। कोरोना को देखते हुए राज्य निर्वाचन आयोग ने उम्मीदवारों और पोलिंग एजेंटों को कड़े निर्देश दिए हैं। मतगणना केंद्रों में उन्हें ही प्रवेश मिलेगा, जिनकी 48 घंटे पहले की कोविड-19 की रिपोर्ट नेगेटिव होगी। राज्‍य निर्वाचन आयुक्‍त मनोज कुमार ने सभी जिलाधिकारी और जिला निर्वाचन अधिकारियों को यह आदेश दिया है कि प्रत्येक मतगणना केंद्र पर मेडिकल हेल्थ डेस्क खोले जाएं।



कोरोना संक्रमण का कहर झेल रहे उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव के वोटों की गिनती पूरी हो गयी है। सुप्रीम कोर्ट ने मतगणना केंद्रों पर कोविड प्रोटोकॉल का पालन कराने के निर्देश दिए थे लेकिन काउंटिंग में इसको ताक पर रख दिया गया। लखनऊ, रायबरेली और हरदोई से लेकर हाथरस तक हर जगह से डरावनी तस्वीर देखने को मिली है। काउंटिंग सेंटर्स पर कोविड प्रोटोकॉल की धज्जियां उड़ती दिखीं। इटावा में मतदान कर्मी के कोरोना पॉजिटिव मिलने से हड़कंप मच गया। इन सबके बीच सुबह 8 बजे वोटों की गिनती का काम शुरू हुआ। रायबरेली, अंबेडकरनगर और बलरामपुर जिले में प्रधान पद का पहला परिणाम घोषित हो चुका है। रायबरेली के पचखरा में प्रधान पद प्रत्याशी सीता देवी ने 702 मत पाकर जीत हासिल की है। बलरामपुर के रेहरा बाजार ब्लॉक के फिरोजपुर में प्रधान पद की प्रत्याशी तबस्सुम बानो 592 वोट पाकर चुनाव जीत गई हैं। अंबेडकरनगर के जलालपुर ब्लॉक के इंदलपुर ग्राम पंचायत में सुरेश कुमार चौहान 13 वोटों से विजयी घोषित किए गए हैं।


बरेली: फरीदापुर इनायत खां से पप्पू कोटेदार जीते, कचोली से शकुंतला देवी पत्नी छात्रपाल जीती, मीरगंज ग्राम हल्दी खुर्द से राहत भाई 126 वोटों से विजय हुए|


कानपुर: बिधनू ब्लाक में किन्नर काजल किरन ने ग्राम प्रधान के पद पर जीत की दर्ज। शहर में राजनीति करने के दौरान काजल किरन नौबस्ता पशुपति नगर वार्ड 48 से पार्षद रह चुकी है।


सैदापूर ग्राम: पंचायत चुनाव कितना जरुरी है वो हम हकीम अंसारी से पता लगा सकते हैं लगातार 3 बार पंचायती लडने के बावजूद हार का सामना करना पड़ा फिर भी हार नहीं मानी और फिर भी पूरे जोश के साथ इस साल चुनाव में खड़े हुए और जीते|


बाराबंकी: सिरौली गौसपुर तहसील के ढखवा माफी गांव में कई बार से प्रधानी कर रहे माताप्रसाद यादव चुनाव हार गए, बड़की नाम की महिला जीती। सिद्धौर ब्लॉक के असन्दरा ग्राम सभा से अकील ज़ैदी भारी मतों से चुनाव जीते। त्रिवेदीगंज ब्लाक के करोरा से रिंकी देवी प्रधान पद पर विजयी।


गोरखपुर: अहिरौली प्रथम में दिनेश यादव, छितौना ग्राम से सोनू यादव ग्राम प्रधान निर्वाचित हुए। तीरागांव से प्रधान पद पर सूरज कुमार 9 वोटों से चुनाव जीते। परसिया निस्फि राजा ग्राम से लक्ष्मण यादव ने अपने प्रतिद्वंद्वी गोपाल विश्वकर्मा को हराया।


पीलीभीत: बहू ने सास को हराया, पूनम देवी ने अपनी प्रधान सास कमला देवी को 250 वोटों से हराया, बरखेड़ा ब्लाक के गांव सोंधा से जीती पूनम, और बनी गांव की प्रधान

Post a Comment

0 Comments