BJP Spokesperson Ruchi Pathak |
WPNEWS18: अभी हाल ही में (BJP Spokesperson Ruchi Pathak) भाजपा प्रवक्ता रूचि पाठक ने दोबारा इस जानकारी को जनता के सामने रखा. अब तक यह जानकारी श्री राजीव दीक्षित के वीडियो और (WhatsApp University) यूनिवर्सिटी के सिलेबस में उपलब्ध थी पर भाजपा प्रवक्ता के इस बयान से यह जानकारी ऑफिशियल हो गई. Ruchi Pathak 99 year lease.
रूचि पाठक के सामने जवाहरलाल 99 साल की लीज़ के दस्तावेजों पर हस्ताक्षर कर रहे |
Social Media पर यह ऐतिहासिक तस्वीर Viral हो रही है जिसमें यह कहा जा रहा है कि रूचि पाठक के सामने जवाहरलाल 99 साल की लीज़ के दस्तावेजों पर हस्ताक्षर कर रहे हैं.
Read also:
100 years of Urs-e-Razvi was celebrated in Dargah Aala Hazrat as per English dateHeavy rain is becoming a cause of loss for the farmersDumas Beach Horror story in Hindi
क्या है पूर मामला Ruchi Pathak 99 year lease.
बीजेपी की एक महिला प्रवक्ता (Female Spokesperson) ने भारत की आजादी को लेकर बड़ी बात कही है. एक मीडिया डिबेट के दौरान उन्होंने ऐसी बात कह दी जिससे सब भौचक रह गए. झांसी में बीजेपी प्रवक्ता रुचि पाठक (Ruchi Pathak) ने कहा- ‘भारत को आजादी अभी मिली ही नहीं है. देश को 99 साल की लीज पर आजादी मिली है. भारत कंप्लीटली आजाद नहीं है. इसको लेकर लिखित समझौता किया गया.’ इस बयान के बाद वह लोगों के सीधे निशाने पर आ गईं. सोशल मीडिया पर उनके बयान पर कई प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. कई लोग बीजेपी प्रवक्ता को वाट्सएप यूनिवर्सिटी का टॉपर बता रहे हैं, लेकिन यह वीडियो वायरल होने के बाद वह खुद अपने बयान से पीछे हटती दिख रही हैं. उनका कहना है कि उन्हें ये जानकारी सोशल मीडिया के जरिए मिली है. वे कुछ लेख और राजीव दीक्षित के बयानों का जिक्र भी करती हैं.
Read also:
Shahabuddin Razvi said that the government should immediately banned radical organizations like PFI
14 Most Powerful Influential Muslim in Indiaदरअसल, हाल ही में झांसी में लल्लनटॉप के एक कार्यक्रम के दौरान बीजेपी की स्थानीय प्रवक्ता रुचि पाठक डिबेट में पहुंची थीं. यहां निजीकरण को लेकर कांग्रेस के प्रवक्ता गौरव जैन ने केंद्र सरकार को घेरा. एयर इंडिया के बिकने की बात कही. जिसके जवाब में बीजेपी की ओर से पक्ष रख रहीं रुचि पाठक ने कहा- ‘भारत को आजादी कांट्रैक्ट बेस पर है. कांग्रेस ने देश की आजादी 99 साल की लीज पर ली है. भारत कम्प्लीटली आजाद नहीं है.’ उन्होंने कह दिया कि शपथ ही बिटिश कानून की ली गई थी. चुनाव तो बाद में हुआ और फिर 1951 में भारत का संविधान लागू हुआ. बीजेपी प्रवक्ता का दावा है कि इससे साफ है कि ‘भारत की आजादी ही 99 साल की लीज पर ली गई है.’
Ruchi Pathak 99 year lease बीजेपी प्रवक्ता रुचि पाठक के इस बयान के बाद ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिस पर लोग तंज कस रहे हैं. उन्हें वाट्सएप यूनिवर्सिटी का टॉपर तक कहा जा रहा है. वहीं इस बयान के बाद अब रुचि पाठक भी सफाई देती दिख रही हैं.
रुचि पाठक बयान के बाद अब दे रही हैं सफाई
रुचि पाठक ने मीडिया बहस के दौरान ‘लीज पर आजादी’ की बात पर सफाई दी है. उन्होंने कहा- ‘जो भी बयान हमने दिया है वह हीट ऑफ द मूवमेंट था. हमारा मतलब किसी भी देशवासी की भावना को आहत करना या संविधान पर प्रश्नचिन्ह लगाना नहीं था. न ही किसी सरकार की कार्यप्रणाली पर प्रश्नचिन्ह लगाना था. ये हमारा व्यक्तिगत वक्तव्य था न कि पार्टी का था. जिस आधार पर हमने लीज पर आजादी की बात कही हो सकता है वह सोर्स गलत हो, लेकिन हमने कुछ ब्लॉग और राजीव दीक्षित के बयान के आधार पर यह बात कही है.’
इस पूरे मामले में कांग्रेस ने कसा तंज
कांग्रेस प्रवक्ता गौरव जैन इस बयान को लेकर कहते हैं- बीजेपी के अधिकांश प्रवक्ता वाट्सएप यूनिवर्सिटी से ज्ञान प्रप्त करते हैं. उन्हें इतिहास और तथ्यों से कोई मतलब नहीं होता. इनकी बुनियाद ही झूठ पर टिकी है.
0 Comments