WPNEWS18: त्रिपुरा के कुछ इलाकों में बीते दिनों माहौल तनावपूर्ण हो गया. इसके बाद बुधवार को धारा 144 लागू कर दी गई. बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हिंसा के विरोध में विश्व हिंदू परिषद (VHP) ने रैली निकाली थी. इसके बाद दावा किया जा रहा था कि मस्जिद में तोड़फोड़ और आगजनी की गई, उसी के बाद से ही वहाँ के हालात आसामान्य हो गये.
Tripura Violence, Tripura riots |
मौलाना शहाबुद्दीन रजवी त्रिपुरा मामले में DM को देंगे ज्ञापन
Tripura Violence Ulama said आला इंडिया तंजीम उलमा ए इस्लाम के राष्ट्रीय महासचिव मौलाना शहाबुद्दीन रज़वी ने Maulana Shahabuddin Razvi प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि त्रिपुरा राज्य में अल्पसंख्यकों की इबादत गाहो में तोड़-फोड़ व आगजनी और उनकी सम्पत्ति को निशाना बनाया जा रहा है जो कि बहुत अफसोसजनक है
Read also:
त्रिपुरा राज्य में बंगालदेश का हवाला देकर कट्टरपंथी संगठनो ने आम मुसलमानो के मकानों, दुकानों, गाड़ियों, और इबादत गाहो में आग लग दी। लेकिन वहाँ की हुकूमत हाथ धरें बैंठी रही और असमाजिक तत्वों को खूली छूट दे दी, त्रिपुरा में जो कुछ हो रहा है वो सब एक साज़िश का हिस्सा है जिसका मकसद गरीब अल्पसंख्यकों को आर्थिक रुप से बर्बाद कर देना है,अल्पसंख्यकों के खिलाफ़ यह साज़िश हो रही है उससे हर इन्साफ पसंद व्यक्ति परेशान हैं।
Tripura Violence Ulama said मौलाना सईद नूरी त्रिपुरा में मुस्लिमों पर हुए जूल्म पर बोले
मुम्बई में आयोजित कार्यक्रम में मौजूद उलमा |
रजा एकेडमी के संस्थापक Muhammad Saeed Noori अल्हाज मुहम्मद सईद नूरी ने कहा कि यह हमारे लिए बहुत दुख की घड़ी है कि त्रिपुरा Tripura Violence Ulama said के मुस्लिम भाइयों और बहनों के साथ दुर्व्यवहार किया जा रहा है। जो हमारे लिए असहनीय है समाचार पत्रों और सोशल मीडिया के माध्यम से पता चला है कि हमारे मुस्लिम बहनों की पवित्रता और सम्मान के जघन्य कृत्य से यह अनुमान लगाया जा सकता है। कि विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल, आरआरएस देश के ताने-बाने, कानून-व्यवस्था को नष्ट करने की कोशिश कर रहे हैं। देश में किसी भी चुनाव को हथियाने के लिए ऐसा जघन्य कृत्य करने की मंशा रही है।
Read also:
मोइन मियां ने त्रिपुरा में मुस्लिमों पर हुए जूल्म पर कहा कि त्रिपुरा सरकार को बर्खास्त कर राष्ट्रपति शासन लागू हो
आल इंडिया सुन्नी जमीयत उलेमा के अध्यक्ष मौलाना सैयद मोइन मियां ने Maulana Moin Miya कहा कि भाजपा हमेशा चुनाव जीतने के लिए देश में नफरत का माहौल पैदा करती रही है, लेकिन जब तक देश में शांतिप्रिय लोग मौजूद हैं, Tripura Violence Ulama said वे अपने लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाएंगे। इन दंगों ने मुसलमानों के घरों और दुकानों को क्षतिग्रस्त कर दिया है, उन्होंने हमारे प्यारे पैगंबर (PBUH) की महिमा का अपमान किया है जो न केवल असहनीय है बल्कि हम इसके लिए अपने जीवन का बलिदान करने के लिए तैयार हैं। हम हमारे पैगंबर का अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकते.हमें आश्चर्य है कि शांति के दुश्मन खुलेआम इस्लाम के पैगंबर के सम्मान में अपमानजनक शब्द बोल रहे हैं। फिर भी भारत सरकार उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। पर्दे के पीछे, भाजपा सरकार समान रूप से है इसमें मिलीभगत अगर ऐसा नहीं हुआ तो दंगाइयों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। हम इसकी कड़ी निंदा करते हैं। बहुत जल्द हम इस संबंध में कानूनी कार्रवाई करेंगे और उन संगठनों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे जिनके प्रतिनिधि इस काम में शामिल हैं।
हाफिज नूर अहमद अज़हरी ने कहा त्रिपुरा में मुसलमानों पर हो रहें अत्याचार फौरन बंद हो
मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ऑफ़ इण्डिया के प्रदेश अध्यक्ष हाफिज़ नूर अहमद अज़हरी ने Hafiz Noor Ahmed कहा कि त्रिपुरा दंगा केंद्र सरकार की ग़लत रणनीतियों की साज़िश का हिस्सा है 5 राज्यो में हो रहे चुनावों में फ़ायदा लेने के लिए हुकूमत ने यह साज़िश की है, Tripura Violence Ulama said मुसलमानों की इबादतगाहों को निशाना बनाया जा रहा है यहाँ तक कि महिला सम्मान की बात करने वाली सरकारें आज मुस्लिम महिलाओं के साथ हो रहे अत्याचार पर चुप्पी साधे हुए हैं दीगर सियासी रहनुमा जो लखीमपुर मामले में हुकूमत की धज्जियां उड़ा रहे थे और आज तमाशा देख रहे हैं
हाफिज नूर अहमद अज़हरी ने कहा त्रिपुरा में मुसलमानों पर हो रहें अत्याचार फौरन बंद हो
मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की बैठक में मौजूद लोग |
मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ऑफ़ इण्डिया के प्रदेश अध्यक्ष हाफिज़ नूर अहमद अज़हरी ने Hafiz Noor Ahmed कहा कि त्रिपुरा दंगा केंद्र सरकार की ग़लत रणनीतियों की साज़िश का हिस्सा है 5 राज्यो में हो रहे चुनावों में फ़ायदा लेने के लिए हुकूमत ने यह साज़िश की है, Tripura Violence Ulama said मुसलमानों की इबादतगाहों को निशाना बनाया जा रहा है यहाँ तक कि महिला सम्मान की बात करने वाली सरकारें आज मुस्लिम महिलाओं के साथ हो रहे अत्याचार पर चुप्पी साधे हुए हैं दीगर सियासी रहनुमा जो लखीमपुर मामले में हुकूमत की धज्जियां उड़ा रहे थे और आज तमाशा देख रहे हैं
Read also:The Muslim Personal Law Board of India, Noor Ahmed of Pilibhit was congratulated on getting the post of state president.
उन्होंने कहा कि मै हुकूमते हिन्द (केंद्र सरकार) से अपील करना चाहता हूँ कि अमन शांति की ठेकेदारी हमे न दें आप तत्काल त्रिपुरा सरकार को बर्खास्त कराएं साथ ही ज़ुल्म करने वाले हर शख्स को सज़ा दें.
ज़ुल्म की इंतिहा तब हो गयी जब मस्जिदों में आग लगा दी गयी आख़िर क्या वजह है कि लगभग सभी सियासी पार्टियां इतने बड़े अपराध पर चुप हैं क्या हुकूमत ने मुस्लिमो पर जुल्म करने के लिए दीगर सियासी पार्टियों से सामुहिक इत्तिहाद कर लिया है वरना अखिलेश यादव ,मायावती ,प्रियंका गांधी वग़ैरह को किस सांप ने सूंघ लिया जो उनकी आवाज़ बन्द हो गयी,
Tripura Violence latest News: Muslim Tanzeem sends letter to President in protest against Tripura Violence
उन्होंने कहा कि मै हुकूमते हिन्द (केंद्र सरकार) से अपील करना चाहता हूँ कि अमन शांति की ठेकेदारी हमे न दें आप तत्काल त्रिपुरा सरकार को बर्खास्त कराएं साथ ही ज़ुल्म करने वाले हर शख्स को सज़ा दें.
0 Comments