Muslim Tanzeem sends letter to President in protest against Tripura Violence

 

Tripura Violence Muslim Tanzeem sends letter to President
Tripura Violence Muslim Tanzeem sends letter to President

WPNEWS18: त्रिपुरा राज्य में मुसलमानों के साथ हुए जुल्म पर देश भर के उलमा और बुध्दिजीवी का कहना है कि त्रिपुरा राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू किया जाना चाहिए क्योंकि वहाँ के हालात दिन व दिन बत्तर होते जा रहे हैं इसी सम्बन्ध में मुस्लिम तंजीमो ने राष्ट्रपति को पत्र लिखाकर तत्काल राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग की

Highlights

  • Raza Academy wrote a letter to the President
  • Shahabuddin Razvi meet DM bareilly
  • Tanzeem Ulema-e-Islam demanded the government
  • IMC walks till Collectorate

दरगाह आला हज़रत के प्रतिनिधिमण्डल AITUI आल इंडिया तंजीम उलमा ए इस्लाम ने DM बरेली के माध्यम से President राष्ट्रपति जी को एक मैमोरैंडम दिया है जिसमें राष्ट्रपति से मांग की गई है कि त्रिपुरा राज्य में लाईन आडर की सूरते हाल बहुत खराब है इसलिए वह पर राष्ट्रपति शासन लागू किया जाए.


Tripura Violence Muslim Tanzeem sends letter to President
Tripura Violence Muslim Tanzeem sends letter to President

मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने Maulana Shahabuddin Razvi कलेक्ट्रेट, बरेली तक त्रिपुरा हिंसा के खिलाफ एक जुलूस निकाला, जुलूस का नेतृत्व करते हुए कहा कि त्रिपुरा राज्य में अल्पसंख्यकों के मकानों और दुकानों में आग लग दी गई है,एक दर्जन से ज्यादा इबादत गाहो में तोड़ फोड़ की गई है, असामाजिक तत्व हुकूमत की सरपरस्ती में पूरे राज्य में सम्प्रदायिक माहौल बना दिया है इसलिए हमारा राष्ट्रपति जी से मुतालबा है कि तत्काल प्रभाव से अपने इख्तियारात का इस्तेमाल करते हुए राष्ट्रपति शासन लग दिया जाएं.

Read also: Shahabuddin Razvi said that the government should immediately banned radical organizations like PFI

मौलाना ने आगे कहा कि इबादत गाहो व आवाम की हिफाजत के लिए ठोस कदम उठाए जाएं, त्रिपुरा की घटना से जो दहशत का माहौल बना हुआ है उसको सामान्य स्थिति में लाने का प्रयास किया जाए, दोषीयो के विरुद्ध गम्भीर धाराओ में मुकदमा क़ायम करके कठोर कार्रवाही की जाएं,इन दंगों में जिन लोगों के परिवार वालों की जान‌ माल की हानि हुई है उन सभी लोगों को उच्च मुआवजा दिया जाये।

त्रिपुरा में मुसलमानों के साथ हुये अत्याचार के खिलाफ दिल्ली में तंजीम उलमा ए इस्लाम ने पैदल मार्च निकाला


Muslim Tanzeem sends letter to President in protest against Tripura Violence
Tripura Violence Muslim Tanzeem sends letter to President

दिल्ली: All India Tanzeem Ulma-e-Islam, Delhi और  Muslim Student Organization (MSO)
ने पैदल मार्च निकाल कर सरकार से मांग की जल्द से जल्द इस मामले में मौजूद दंगाइयों पर कार्रवाई की जाये ताकि वहा रह रहे लोगों अपनी जिंदगी चैन से जियें, इन दंगे फसाद से वहाँ की जीवन शैली पर इसका बुरा असर पड़ा रहा है.

Read also: BJP Spokesperson Ruchi Pathak said India is free on 99 year lease

त्रिपुरा हिंसा पर रज़ा एकेडमी ने राष्ट्रपति को लिखा पत्र

मुम्बई:  Raza Academy, Mumbai रजा एकेडमी के महासचिव अल्हाज मुहम्मद सईद नूरी Muhammad Saeed Noori ने राष्ट्रपति को त्रिपुरा में मुस्लिम विरोधी दंगों, कुरान की अपवित्रता, मस्जिदों की शहादत के संबंध में एक पत्र भेजा।
नूरी साहब ने पत्र में राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग की है। साथ ही विहिप के गुंडों द्वारा पैगंबर का अपमान करने की हालिया घटनाओं पर खुले तौर पर ध्यान आकर्षित किया और कहा कि त्रिपुरा में पुलिस प्रशासन ने दंगाइयों के साथ देकर मुसलमानों के साथ खिलवाड़ किया.

Read also: Tripura Violence Ulama said atrocities on Muslims will not be tolerated

उन्होने कहा, त्रिपुरा की राज्य सरकार धार्मिक अल्पसंख्यकों की रक्षा करने और अपराधियों के खिलाफ समय पर कार्रवाई करने में पूरी तरह विफल रही है। जिन्होने लगभग एक दर्जन मस्जिदें को आग के हवाले कर दिया।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, विश्व हिंदू परिषद के सदस्यों ने राज्य के विभिन्न हिस्सों में रैलियां कीं, खुलेआम इस्लाम का जाप किया और मुस्लिम विरोधी नारे लगाए। पहली बार किसी रैली में इस्लाम के पैगंबर के खिलाफ अपमानजनक नारे लगाए गए। कई कुरान की प्रतियों को जला दिया गया और सैकड़ों लोगों पर हम'ला किया गया।

Read also: 100 years of Urs-e-Razvi was celebrated in Dargah Aala Hazrat as per English date

नूरी साहब ने कहा, "भारत गणराज्य के महामहिम राष्ट्रपति, हम आपसे इस संवेदनशील मामले में हस्तक्षेप करने का अनुरोध करते हैं। वर्तमान सरकार को बर्खास्त करें और राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू करें। हम आशा करते हैं कि आप हमारे भारतीय संविधान के तहत आम आदमी के पूर्ण विश्वास को बहाल करने के लिए तुरंत कार्रवाई करेंगे।

त्रिपुरा में मुसलमानों और मस्जिदों  पर हुए हमलों के विरोध में आई ऍम सी ने महामहिम राष्ट्रपति को किया ज्ञापन प्रेषित

दीपावली बाद आई ऍम सी प्रमुख के नेतृव में होगा बड़ा विरोध प्रदर्शन 

आई ऍम सी

बरेली: मौलाना तौकीर रज़ा की पार्टी IMC के कार्यकर्ताओं ने आज आज महामहिम राष्ट्रपति को जिला अधिकारी के माध्य्म से ज्ञापन प्रेषित किया, नदीम खा और फरहत खा ने कहा कि इत्तेहाद-ए-मिल्लत कॉन्सिल IMC  हर तरह के आतंकवाद का विरोध करती है साथ ही त्रिपुरा में कथित धार्मिक संगठनों के नाम पर आतंकी उन्मादी भीड़ मुसलमानों पर उनकी इबादतगाहों पर हमले कर रही है क़ुरान की बेहुरमती की जा रही है 

Read also: Dumas Beach Horror story in Hindi

जिससे मुसलमानों का जानी माली नुकसान के साथ दहशत का माहौल है इस सब से देश की छवि धूमिल हो रही है केन्द्र और त्रिपुरा सरकार ने मौन साध रखा है ज्ञापन में मांग की गयी त्रिपुरा सरकार को बर्खास्त कर राष्ट्रपति शासन लगाया जाये आरोपियो पर सख्त कार्यवाही की जाये.

Post a Comment

1 Comments